सफाई कर्मियों में कटौती से नाराज वार्ड 07 के पार्षद नंद दुलाल सेन गुप्ता ने कार्यपालक अधिकारी के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है।
एक विज्ञप्ति में पार्षद ने कहा कि विरोध के बाद भी अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है। जबकि कोई भी निर्णय स्टैंडिंग कमिटी व बोर्ड मीटिंग में होना है। फिर निगम में 27 सफाई कर्मियों की जगह कहीं 20 तो 15 कर दिया गया है। इससे डबल समस्या उत्पन्न हो रही है।
क्षेत्र में सफाई कर्मियों की कमी की वजह से दीपावली व छठ में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ही। वहीं इन कर्मियों के समक्ष रोजगार की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
पार्षद नंदू ने कहा कि इस तरह मनमानी होती रही तो पार्षदों की फिर जरूत क्या है। जबकि जनता सफाई की समस्या लेकर पार्षदों पास पहुँचते हैं।
उन्होंने कहा कि फरमान जारी करने वाले अधिकारी ने लिखित कोई जानकारी नहीं दे रहे है। मौखिक रूप से नगर आयुक्त का हवाला देकर सिर्फ अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।