लोयाबादः-लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा स्थित वार्ड संख्या -07 के कार्यालय में पार्षद नंदुलाल सेनगुप्ता के नेतृत्व में सुषमा मेमोरियल जेनरल आई हास्पिटल निरसा के सौजन्य से बुधवार को मुफ्त मोतिया बिंद जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर नीरज कुमार सिंह (आँख रोग विशेषज्ञ) के द्वारा 105 मरीजों का जाँच किया गया , जिसमें 15 मोतियाबिंद का रोगी पाये गये, जिनका मुफ्त ईलाज निरसा स्थित सुषमा मेमोरियल हास्पिटल में किया जाएगा बाकि मरीजों को मुफ्त दवा व चश्मा दिया गया।
श्री सेनगुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है, आगे भी इस तरह का शिविर का आयोजन कर हरसंभव गरीब लाचारों का सेवा करते रहेंगे। मौके पर दीपक मिश्रा,विजय कुमार,संतोष सिन्हा , मिथिलेश साहा, कृष्णा निषाद , अजय कुमार , रंजीत सिंह, शंभू पांडे, गौरी देवी, रामचंद्र भुईयां, लक्ष्मी देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे।