Site icon Monday Morning News Network

नंदीग्राम के शहीदों को किया याद, निजीकरण के विरोध में मानव श्रृंखला

नंदीग्राम के शहीदों को किया स्मरण

दुर्गापुर -चौदह मार्च पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी बने राज्य के लोग आज ही के दिन नन्दीग्राम में पुलिस की गोली से 18 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को लेकर पूरे भारतवर्ष में हलचल मच गई थी. उस समय भाजपा सहित सहयोगी दलों ने 5 दिन संसद को चलने नहीं दिया था. भाजपा और तृणमूल ने 365 धारा की के तहत मुद्दा को उठाया था, उसी दिन की याद में बुधवार को दुर्गापुर स्थित शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर उन 18 शहीदों को तृणमूल नेता व कर्मियों ने याद किया.

निजीकरण के विरोध में बनायी मानव श्रंखला

दूसरी ओर इस्पात कारखाना के मुख्य गेट के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस लगातार एलॉय स्टील प्लांट गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रही है, उसी को लेकर महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से गेट के समक्ष मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इसके अलावा शहीद बेदी पर नंदीग्राम में मारे गए लोगों को याद कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की गई. इस मौके पर उपस्थित जिला तृणमूल के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी नगर निगम के चेयरमैन मृगेन्नाद्रनाथ पाल, एमआईसी राखी तिवारी, अंकिता चौधरी, धृति बनर्जी, एलॉय स्टील प्लांट के ट्रेड यूनियन नेता अशोक कुंडू, दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष विप्लव विश्वास, तीन नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष भीम मंडल सहित महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष मिनती हाजरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Durgapur Correspondent