लोयाबाद में शनिवार को नंदी सेवा ट्रस्ट द्वारा कोरोना वायरस से वचने के लिए फेसमास्क का वितरण किया गया। दोपहर में हनुमान मंदिर के समीप ट्रस्ट ने कैम्प लगाकर करीब 200 महिला व परुषो के बीच मास्क बाँटकर एहतियात बरतने की अपील की है। मास्क वितरण देखते ही भीड़ जमा हो गई।लोग आपाधापी जैसे माहौल बना दिया।
वितरण में ट्रस्ट के सदस्यों को मोशक्कत करनी पड़ी।आखिरकार लोगों को लाइन में लगाया गया फिर मास्क वितरण का काम आसान हुआ। ट्रस्ट के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि करोना वायरस से डरे नहीं बल्कि सुरक्षा का उपाय अपनाये।
उन्होंने कहा कि इस महामारी से सुरक्षा ही बचाव है।हाथ मिलाने से बेहतर दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करके ही अभिवादन स्वीकारे। हमेशा हैंड वाश से हाथ धोते रहे।
मौके पर जितेन्द्र यादव ,अनजंय शर्मा ,द्वारिका शर्मा ,नीरज कुमार , रंजीत साहनी, विनोद दास, गौतम पाल, विनोद पासवान, सुरेश यादव, संजू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।