Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा में गरीब-बेसहारा वृद्धो का सहारा बने पुलिस

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा वृद्ध और बुजुर्गों के लिए संचालित किए जाने वाली “नमन” नामक सार्थक प्रयास को आज पश्चिम बर्धमान जिला में नमन किया जा रहा है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के मुखिया लक्ष्मी नारायण मीणा तथा पश्चिम बर्धमान जिला अधिकारी शशांक कुमार सेठी की साझा सकारत्मक पहल से वृद्ध और बुजुर्गों की सहायता हेतु गठित “नमन” के लिए जिला के हर थाने से लेकर फांड़ी और कस्बों में काम किया जा रहा है। जहाँ 65 वर्ष के ऊपर सभी असहाय वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुलिस प्रशासन सराहनीय कार्य कर रही है।

शानिवार को एसीपी(वेस्ट) संतोबर्तो चंदा तथा बराबानी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल की अगुवाई में थाना परिसर ने “नमन” बैनर के तहत कलावती भुइया, गौरी दास, सायरा बीबी सेख, बेदोना बाउरी, गेनी धीबर, अमोदी गोराई, प्राण घोसाल, पुशपर्णी पॉल, राबु बीबी, हरेराम चक्रवर्ती,जमीला खातून, छबि दासगुप्ता, समेत मालती गोराई 13 बुजुर्गों को दुर्गापूजा के उपलक्ष्य पर नए परिधान दिए गए। जिसमें लूंगी, धोती, शर्ट, पैंट साड़ी इत्यदि शामिल है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा सभी बुजुर्गों को पूजा पर पंडालों का भ्रमण भी कराए जाने की योजना है।

जिसके लिए पुलिस ने बाकायदा तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस की ओर से निजी वाहन किराये पर लेकर पुलिस की अभिरक्षा में सभी वृद्धों को आसनसोल शहर के पंडालों का भ्रमण दुर्गा दर्शन से लेकर खरीददारी तक शामिल होगी। एसीपी(वेस्ट) संतोबर्तो चंदा ने कहा कि समाज एकता से ही स्थापित होती है। सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग मिलकर ही अनेकता में एकता स्थापित करती है। दुर्गापूजा त्यौहार सभी के लिए एक समान है। ऐसे में कोई इन खुशियों से वंचित न राह जाए इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। खास कर ऐसे बुजुर्गों के लिए जिनका कोई नहीं है या फिर बिल्कुल गरीब परिवार से है।

उनके लिए नमन निरंतर कार्य कर रही है। बराबानी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल ने कहा कि जिन 13 बुजुर्गों को नए वस्त्र भेंट किये गए वो सभी विभिन्न समुदाय के है। चुकी पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा एक बड़ी त्यौहार है। जिसे हम सभी प्राचीन काल से मिलजुलकर मानते आ रहे है। मौके पर विशिष्ट समाज सेवी सह जिला परिषद असित सिंह, एस आई बैद्यनाथ मुखर्जी, मोहिनी मोहन होटा, लालटू कुमार पाकिरा, देबबर्तो माइती, इमदादुल हक, अजय कुमार पालित, रनटू पात्रा, विवेकानंद रॉय, देबाशीष लोहार, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2018 by Guljar Khan