मधुपुर सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में नालंदा एकेडमी के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है । इस वर्ष जगरनाथ मंडल और प्रियांशु कुमार 92 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किए हैं. कुमार बालाजी 91% और प्रियांशु कुमार 90% अंक प्राप्त करके क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. बताते चलें कि इस वर्ष 76 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 26 बच्चे 80% से अधिक अंक लाने में सफल हुए हैं ।
बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य रोहित पुनः ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।
टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र क्रमशः इस प्रकार हैं-जगरनाथ मंडल 92%, प्रियांशु कुमार 92%, कुमार बालाजी 91%, प्रियांशु कुमार 90%, ऋषभ कुमार 88%, मोहम्मद अरमान अली 87% राहुल कुमार 87%, पंकज कुमार 87%, सुधांशु कुमार 87%, अभिजीत कुमार 85% अंक प्राप्त किए हैं।
Last updated: जुलाई 16th, 2020 by