Site icon Monday Morning News Network

नाला बंद करने से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, स्थानीय लोगों में रोष

बंद किया हुआ नाला

दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 16 स्थित ऋषि अरविंद नगर में जहाँ डेंगू को लेकर इलाके में साफ़-सफाई की जा रही है, इलाके के कुछ लोग नाले को बंद कर दिया है. जिसके जिसके कारण गंदे पानी की निकासी रुक गई है और मच्छरों का प्रकोप और बढ़ गया है. इलाके के रहने वाले बापी घोष, रमन पांडे आदि लोगों ने बताया कि कुछ लोग नाले के पानी को बंद कर दिया है और रोकने पर कहते हैं कि इस पानी से सिंचाई करेंगे. एक तो अवैध जमीन पर अपना खेती करते हैं,

जिसका हमलोगों को कोई आपत्ति नहीं है, मगर निकासी का पानी बंद कर देने से इलाके में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, डेंगू का प्रकोप होने की संभावना बनी हुई है. गंदगी के साथ ही गन्दा पानी जमा हो रहा है, इलाके के पार्षद सुशील चटर्जी ने कहा कि इलाके में डेंगू और मच्छरों के प्रकोप के चलते ही सफाई का अभियान चलाया जा रहा है.सभी नाले को साफ किया जा रहा है. इलाके की गंदगी को भी साफ किया जा रहा है. सभी नालों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि पानी जमा ना हो सके. हमें सूचना आपसे मिली है हम इसकी जाँच पड़ताल कर पानी की निकासी व्यवस्था को चालू कर देंगे और जिन लोगों ने यह पानी को बंद कर रखा है इन लोगों पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी.

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by Durgapur Correspondent