Site icon Monday Morning News Network

जेकवर कंपनी का दुर्गापुर में खुला शोरूम

उद्घाटन करते अतिथि

दुर्गापुर -शहर के सागरभांगा एसबीआई शाखा के समीप शुक्रवार को जेकवर कंपनी के नए शोरूम का उद्घाटन हुआ। शोरूम का उद्घाटन समाज सेवी गेंदा लाल अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कंपनी के जोनल हेड (ईस्ट) सुरोजीत दास, ब्रांच हेड अमिताभ दत्ता, सुप्रतीम सिन्हा के अलावा व्यवसाई, समाज सेवी शंकर लाल अग्रवाल, हरीश कमलीया, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल इत्यदि उपस्थित थे। कम्पनी के शाखा प्रमुख श्री सिन्हा ने बताया कि जेकअर इंडियन मल्टीनेशनल होम एसेसरी आइटम निर्माण करती है। जिसमें अत्याधुनिक तरीके से बनी नल, बेसिन नल, स्नानागार नल, टब, फुव्वरा, शौचागर के में उपयोग होने वाले नलों का निर्माण होता है।

कंपनी का मुख्य निर्माण केंद्र गुड़गाँव के मानेश्वर में स्थित है। कंपनी अपने उत्पादों का निर्माण में गुणवत्ता को बहुत अधिक प्रमुखता देती है। इस कारण भारत के अलावा विदेशों सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया देशों में कंपनी द्वारा बनाई गई उत्पाद की काफी मांग रहती है। भारत में 60 कंपनियों के साथ मिलकर जैकवर काम कर रही है। मटेरियल सप्लाई के मामले में देश के अर्थ व्यवस्था में वर्तमान समय में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपया कंपनी का शेयर है। आने वाले समय में यह साढ़े छह हजार करोड़ रुपया शेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। बंगाल में कंपनी के कुल 28 शोरूम है, आसनसोल के बाद दुर्गापुर में कंपनी ने यह पहला शोरूम खोला है। दुर्गापुर शहर की बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए कंपनी को दुर्गापुर में व्यावसाय की काफी उम्मीद है।

Last updated: जुलाई 20th, 2018 by Durgapur Correspondent