Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों ने कहा दूसरा ओसीपी किसी कीमत पर नहीं होने देंगे

विरोध करती ग्रामीण महिलाये

प्रबंधन और ग्रामीणों की बैठक बेनतीजा

रानीगंज -ईसीएल के कुनुस्टोरिया एरिया अंतर्गत चलने वाली एगरा ग्रामपंचायत के नारायण कुड़ी ओसीपी का कार्य बुधवार को ग्रामीणों ने बंद रखा. ईसीएल प्रबंधन के साथ हुई ग्रामीणों की बैठक का नतीजा भी सिफर रहा. ग्रामीण इस बात को लेकर डटे रहे कि वह किसी भी कीमत पर ओसीपी से सटे सड़क के दूसरे हिस्से में ओसीपी करने नहीं देंगे। हालांकि कुनुस्टोरिया एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक आबिर मुखर्जी, एरिया के भूमि अधिग्रहण अधिकारी प्रवीर कुमार तथा नारायण कुड़ी ओसीपी के एजेंट ओम प्रकाश यादव में ग्रामीणों को लगातार समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीण अपने मांग पर डटे रहे। अंततः प्रबंधन भी लाचार होकर कार्य को बंद रखा।

पिछला वायदा भी प्रबंधन ने पूरा नहीं किया

ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्य करने वाले नवनियुक्त युवक युवराज गोप को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने युवराज गोप का मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर विरोध प्रदर्शन किया। सैकडो की संख्या में ग्राम के महिला-पुरुष ओसीपी पहुँच गए। खबर पाकर बल्लवपुर फाड़ि प्रभारी रंजीत विश्वास, कुनुस्टोरिया एरिया के सुरक्षा अधिकारी पीयूष सिंह भी ओसीपी पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के दूसरे छोर स्थित वर्तमान में चलने वाली नारायण कुड़ी ओसीपी का विरोध नहीं कर रहे है, लेकिन ईसीएल प्रबंधन ग्राम से मात्र सौ मीटर की दूरी पर ओसीपी खोलना चाह रही है, जिसे किसी भी कीमत पर वे नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ओसीपी खुलने से एक ओर जहाँ ग्राम के कुआं तथा तालाबों का पानी का स्तर कम होने के कारण पानी का हाहाकार मची हुई है वहीं दूसरी ओर ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरारें पड़ रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन ने ओसीपी खुलने के समय मुआवजा व नौकरी देने का भरोसा दिया था। लेकिन कोई वादा पूरी नहीं कि गई।

Last updated: जुलाई 4th, 2018 by Raniganj correspondent