Site icon Monday Morning News Network

भारतीय सेना के जवाबी कार्यवाही पर नागरिकों में हर्ष, निकाली तिरंगा यात्रा

काश्मीर के पुलवामा में सीआरपीसी के जवानों पर पाक आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 45 जवानों की शहादत का बदला शहीदी के 12वें दिन होने से पहले सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि एनएसए के अजित डोभाल की देखरेख में 12 फाइटर विमानों ने पाकिस्तान के बाल्ट्न में भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जेश के ठीकाने तबाह कर दिए। आतंकी कैम्प और टेरर लांच पैड को तबाह किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना द्वारा दिये गए करारे जवाब से देशवासियों में उत्साह दिख रहा है। इसे लेकर नियामतपुर के नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकाली, आतिशबाज़ी किए और एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व अमित गोराई कर रहे थे।

साथ ही रैली में अमित सिंह, अंजय पासवान, शंकर यादव समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे। तिरंगा रैली नियामतपुर शिव मंदिर मेला मैदान से शुरू हुई और नियामतपुर मोड़ होते न्यू रोड, फिर देवी मंदिर से होकर वापस मोड़ में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही से हमलोग काफी गौर्वंतित महसूस कर रहे है।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2019 by News Desk