Site icon Monday Morning News Network

नप बोर्ड की बैठक में शहर के विकास पर हुई चर्चा

बोर्ड बैठक, नगर पंचायत, मधुपुर

मधुपुर:नगर परिषद सभागार में नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में शनिवार को बोर्ड की हुई बैठक आयोजित की गई.बैठकअनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नन्द किशोर लाल नेशहर में चल रहे है विकास योजना की गुणवत्ता में सहभागिता के साथ कार्य करने की बात कही.वही उपाध्यक्ष जियाहूल हक बोर्ड की बैठक में उपस्थित नहीं रहे.बैठक में मधुपुर छठ घाट का होगा सौंदर्यकरण.

झील तालाब छठ घाट में लगभग 800 मीटर में होगा घाट का निर्माण कराया जाएगा.सड़क निर्माण व सो फिट का टेंडर जल्द निकाला जाएगा.कर्मकांड गृह का जीर्णोद्धार करने की बात कही.6 फॉमिंग मशीन से शहर में छिड़काव किया जा रहा है.इस दौरान शहरी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए क्षेत्र के संबंधित वार्ड पार्षदों को भी सहभागिता से कार्य करने की अपील की गई।

शहर के विकास के लिए सभी वार्डों में सड़क, नाली व कलभट का निर्माण किया जाना है.नगर परिषद अध्यक्षा लतिका मुर्मू ने विकास कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी और भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.दुर्गा पूजा से पहले 23 वार्डों में एलईडी लाइट लगाया.कर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

इसके अलावे शहर के सफाई व्यवस्था पर विशेष व्यवस्था करने की बात कही.मौके पर वार्ड पार्षद रेखा देवी, फैयजा नूर, नयकी खातून, विवेक बथवाल,अंजू यादव, मोनी देवी, नूरजहाँ, मुश्ताक अहमद,अल्ताफ हुसैन,विशंभर मिश्रा, प्रदीप कुमार शर्मा, हसनजान अंसारी व राजेश कुमार दुबे,कनीय अभियंता दिलीप कुमार व सहायक अभियंता कृपाशंकर,नगर परिषद सिटी मैनेजर विश्वनाथ भगत, प्रधान सहायक ओमप्रकाश झा,सहित नपकर्मी आदि मौजूद थे

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Ram Jha