Site icon Monday Morning News Network

नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज

*निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, शिकायत दर्ज*

धनबाद : नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ग्यारह युवकों को ठगने का मामला सामने आया है.

निगम के लिए टैक्स कलेक्शन में लगा एजेंसी श्री पब्लिकेशन के

पदाधिकारियों पर युवकों ने आरोप लगाते हुए सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

साहिल शेख पर ठगी का आरोप
इस बाबत कोला कुसमा निवासी शुभम कुमार ने धनबाद थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने गोविंदपुर के साहिल शेख पर ठगी का आरोप लगाया है. शुभम कुमार ने शिकायत में कहा है कि कभी 3 हजार, कभी 5 हजार तो कभी 10 हजार रुपए लिए गए हैं.

ग्यारह युवकों से साहिल शेख ने की ठगी- पीड़ित युवक
शुभम कुमार ने मीडिया से कहा कि ग्यारह युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर साहिल शेख ने ठगी की है. उन्होंने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी में नगर निगम का उप कार्यालय है. वहां नगर निगम की अधिकारी रजिया साहिल बैठती हैं. वहीं से नियुक्ति होगी. शुभम कुमार ने आरोप लगाया कि साहिल शेख खुद को नगर निगम का अधिकारी बताता था. अब टालमटोल कर रहा है. न मिलता है और न पैसे वापस कर रहा है. वहीं सदर थाने की पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले पर जांच हो रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last updated: जून 28th, 2022 by Arun Kumar