Site icon Monday Morning News Network

धूम-धाम से मनाई गई गुरु नानक जयंती

पंच प्यारे

गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार की सुबह को बेनाचिती स्थित गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से सजी पालकी में रखा गया था, जबकि नगर कीर्तन के आगे पंच प्यारे चल रहे थे. वह नगर कीर्तन में विभिन्न स्कूल के छात्र और छात्राएं सहित सीख समुदाय से जुड़े सैकड़ों महिलाओं पुरुष मौजूद थे. इस दौरान पूरा इलाका जो बोले सो निहाल के नारों से गूंज रहा था.

यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा से आरंभ होकर ट्रंक रोड मोड़ होकर हॉस्टल न्यू मीराबाई परिक्रमा करते हुए गुरु तेग बहादुर स्कूल के समीप पहुँची और वहाँ से स्टील मार्केट होते हुए हर्षवर्धन सेकेंडरी डीवीसी मोड़, चंडीदास, भगत सिंह होते हुए सिटी सेंटर इलाके में परिक्रमा कर भीरंगी मोड़ पहुँची और वहाँ से अपने गंतव्य स्थल पर जाकर समाप्त हुई.

इस अवसर पर बेनाचिटी गुरुद्वारा के प्रधान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया था. सुबह से ही सिख समुदाय के लोग सहित विभिन्न समुदाय के लोग लंगर में हिस्सा लिए.

Last updated: नवम्बर 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent