Site icon Monday Morning News Network

जोड़िया में डाका डाल रही है सिटी स्टील, कार्यवाही करेगी पंचायत

    अवैध तरीके से कंपनी मे जाता पानी

सारे नियम कानून की धजिया उड़ाते हुए कल्याणेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में बहने वाली एक मात्र जोड़िया के पानी में विगत 6 माह से क्षेत्र के नामचीन सिटी स्टील (सिटी सीमेन्ट) कारखाना डाका डाल रही है  और देन्दुआ ग्राम पंचायत को प्रतिमाह राजस्व का चूना लगा रही है ।

इस फेहरिस्त में पास ही स्थित बीएमए स्टील कारखाना का भी नाम शामिल है जो जोड़िया से चोरी छिपे पम्प के सहारे पानी ले रही है । इधर मामले की जानकारी लगते ही देन्दुआ ग्राम पंचायत ने इस सन्दर्भ में कार्यवाही शुरू कर दी है ।

मामले को लेकर पंचायत के उप प्रधान रंजन दत्तो ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, बिना सूचना और नियम के विरुद्ध जोडिया से पानी लेना गैर क़ानूनी है, देन्दुआ पंचायत से किसी भी कारखाना को पानी लेने की अनुमति नहीं दी गयी है ।

पंचायत इस दिशा में पहल करते हुए संबंधित कारखानों को नोटिस भेजने की कवायद शुरू कर दी है । इधर जानकारों की माने तो अमूमन एक कारखाना में प्रतिदिन लगभग 20 टैंकर पानी की जरूरत पड़ती है ।

जहाँ एक टैंकर पानी का मूल्य लगभग 800 सौ रुपये है । अगर देखा जाये तो जोडिया से पानी लेने पर एक कारखाना को प्रतिदिन 16 हजार रुपये की बचत हो रही है, किन्तु पंचायत को एक भी रुपये का राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है

सूत्रों की माने तो यहाँ के कारखाना मालिकों को कुछ राजनीति रहनुमाओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण ही वे यहाँ भय मुक्त होकर मनमानी करते है । बदले में इन रहनुमाओं को प्रतिमाह उनका नजराना बड़ी ही इज्जत के साथ पहुँचा दिया जाता है ।

फलस्वरूप कल्याणेश्वरी मंदिर होकर बहने वाली जोड़िया आज पूर्ण रूप से सुख चुकी है । जबकि दूसरी ओर फैक्ट्री से निकलने वाली प्रदुषित जल को भी जोड़िया में भयमुक्त होकर प्रवाहित किया जा रहा है

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by Guljar Khan