Site icon Monday Morning News Network

नाबालिक लड़की का विवाह रोके जाने पर परिजनों में नाराजगी

विवाह रोकती डेप्युटी मजिस्ट्रेट

दुर्गापुर -गुरुवार की सुबह को दुर्गापुर बी-जोन फांड़ी अंतर्गत बिजड़ा के शोभापुर गाँव में एक नाबालिक लड़की का विवाह किया जा रहा था. गाँव के ही किसी एक सज्जन व्यक्ति ने मजिस्ट्रेट को फोन कर जानकारी दी की परिवार के लोग नाबालिक लड़की का विवाह करा रहे हैं. जिसकी सूचना पाकर दुर्गापुर के डेपुटी मजिस्ट्रेट मधुमिता बनर्जी ने अपने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुँची. जहाँ जाकर देखा कि पंडाल बने हुए हैं पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. शाम को विवाह की रस्म की जाती. घर के लोग पुलिस को देखते ही घबरा गए. ड्यूटी मजिस्ट्रेट मधु मीता बनर्जी ने परिवार के लोगों के साथ बैठक की ओर नाबालिक लड़की से बातचीत भी की. उसके बाद विवाह को रोक देने का आदेश दिया. इससे नाराज परिवार के लोगों ने कहा कि भूल हो गई है, क्षमा करें और विवाह को होने दे. क्योंकि काफी खर्चा हो गया है. गरीब घर के हम लोग हैं. इस तरह की भूल अब नहीं होगी. मगर डेपुटी मजिस्ट्रेट ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में यह शादी नहीं होनी चाहिए. सरकार के नियमों के खिलाफ है. आप लोगों को लिखकर देना होगा कि 18 साल उम्र होने के बाद ही लड़की की विवाह करेंगे अन्यथा परिवार के लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद लोगों ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि हम लोग लड़की विवाह नहीं करेंगे, मगर किसी ने भी लिखकर नहीं दिया. काफी देर के बाद मजिस्ट्रेट वहाँ से जाने लगी और कार्यवाही करने की बात कही. गाँव के बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि या विवाह कम उम्र में करना सही नहीं है. इसका विरोध भी किया. मगर परिवार के लोग विवाह पर रोक को लेकर नाराज देखे गए.

Last updated: मई 10th, 2018 by Durgapur Correspondent