Site icon Monday Morning News Network

चिरेका सेवानिवृत्त 80 वर्षीय कर्मी की रहस्यमय मौत, घर से बदहाल अवस्था में मिली पत्नी और पुत्री

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर के पीठाक्यारी दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को एक बंद आवास से 80 वर्षीय सेवानिवृत्त चिरेका कर्मी की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव के पास ही बेसुध एवं अर्धनग्न अवस्था बैठी पत्नी और पुत्री घटना को और भी रहस्यमयी बना दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल एवं पत्नी और पुत्री को इलाज के लिए पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चिरेका रेल इंजन कारखाना से सेवानिवृत्त 80 वर्षीय मिलनकांति विश्वासअपनी पत्नी और एक पुत्री के साथ पीठाक्यारी दुर्गा मंदिर के समीप निजी मकान में रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि कालीपूजा के बाद से ही पूरा परिवार को किसी ने घर से बाहर निकलते नहीं देखा और न ही किसी प्रकार की हलचल शक गहराता देख पड़ोसियों ने तत्काल मामले की जानकारी रूपनारायणपुर पूर्व पंचायत प्रधान सह तत्कालीन पंचायत सदस्य असीम घोष एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह को दी, पड़ोसियों की मौजूदगी में असीम घोष एवं भोला सिंह ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया भीतर से कोई भी हलचल नहीं होता देख तत्काल मामले की जानकारी सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम को दी गई, दल बल के साथ पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया जहाँ की हृदयविदारक दृश्य ने सभी को हतप्रभ कर दिया, घर के फर्श पर मिलनकान्ति विश्वास मृत पड़े हुए थे, जबकि पत्नी और पुत्री अर्धनग्न अवस्था में शव को घेरकर बेसुध पड़े थे। पुलिस ने तत्काल मृत मिलनकान्ति विश्वासको जिला अस्पताल भेज कर पत्नी एवं पुत्री को पीठाक्यारी अस्पताल में भर्ती कराया जाय चिकित्सकों में पत्नी और पुत्री की मानसिक स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है, इधर चिकित्सकों की सलाह पर पत्नी और पुत्री को पुरुलिया स्थित मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है, पुलिस के अनुसार मौत के सही कारण का अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

इधर स्थानीय पड़ोसियों के अनुसार मृतक एवं उनके पत्नी पुत्री किसी से भी मेलजोल नहीं रखते थे और ना ही रिश्तेदारोंं का आना-जाना था। मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के मिलनकान्ति विश्वास का अन्तिम संस्कार रीतिरिवाज के साथ कल्ला स्थित बीजली शवदाह गृह में किया जायेगा। मानसिक रूप से बीमार उनकी पत्नी और पुत्री को भी हर संभव सहायता किया जाएगा। बाकी पुलिस मामले की सभी पहलुओं की गंभीरता से जाँच कर रही है।

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by Guljar Khan