Site icon Monday Morning News Network

एमवीआई द्वारा निर्मित बम्पर और कोंक्रिट गार्ड जानलेवा

एमवीआई द्वारा निर्मित ब्रेकर

सालानपुर -राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के चोरंगी स्थित एमवीआई द्वारा जबरन बनायीं गयी दीवार नूमा बम्पर और कोंक्रिट गार्ड जानलेवा साबित हो सकता है. यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय लोग बताते है कि एमवीआई अधिकारियों द्वारा वाहनों को पकड़ने के लिए जानलेवा बम्पर और कोंक्रिट गार्ड लगाकर पूरा सड़क पर अतिक्रम कर रखा है. जिससे सभी को असुविधा उत्पन्न हो रही है. चालको ने बताया कि दिल्ली से लेकर कोलकाता तक पूरे एनएच 2 सड़क पर कही भी बम्पर (ब्रेकर) नहीं है, फिर यहाँ के लिए अलग कानून क्यों है. और तो और सड़क के बीचो बीच कोंक्रिट गार्ड भी बे-तरतीब लगायी गयी है, जिससे आये दिन यहाँ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस सड़क पर तेज गति से आने वाली वाहनों को यहाँ स्थित बम्पर नहीं मालूम होने के कारण वाहन को यहाँ रोज अनियंत्रित होते देखा जा सकता है. साथ ही मोटरसाईकिल को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है. अपनी पहुँच और रुतबा के कारण देश की सड़क पर एमवीआई कि मनमानी से आज वाहन चालकों में रोष व्याप्त है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी पूरी प्रकरण में मूकदर्शक बने हुए है. मामले के सन्दर्भ में चोरंगी स्थित एमवीआई अधिकारी जे.गुहा से पूछने पर उन्होंने बताया उक्त बम्पर को हटाने का आदेश दे दिया गया है, इसे जल्द ही हटा लिया जायेगा.

Last updated: मई 20th, 2018 by kajal Mitra