Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल में दिन दहाड़े लुट लिया गया मुत्थुत फाइनेंस, बॉर्डर पर सघन तलाशी

चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच करती पुलिस

चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच करती पुलिस

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात तो दूर की बात है , वह दिन के उजाले में भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी हिचक नहीं रहे हैं।  अपराधियों के बढ़ते इसी मनोबल का ताजा उदाहरण शनिवार की सुबह करीब 9 बजे आसनसोल के सबसे घनी आबादी और रिहायशी इलाकों में से एक कोर्ट मोड़ इलाके में देखने को मिली।

सुबह 9 बजे हुयी लूट की  घटना

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 9 बजे 8 नकाबपोश डकैतों के एक दल ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक तांडव मचाते हुए ‘मुथूत  फाइनेंस” की शाखा से करीब 8 करोड़ रुपए के सोना तथा 13 लाख रुपए नगदी उड़ा लिया।  अति सघन आबादी वाले इस इलाके और महज कुछ ही दूरी पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का मुख्यालय होने के बावजूद अपराधियों ने जिस दुस्साहस का परिचय दिया उसके बाद लोग हक्के-बक्के रह गए हैं।

शाखा का दरवाजा खोलते समय ही लूटेरों ने किया हमला

घटना के संबंध में मुथूट फाइनेंस कंपनी के इस शाखा में कार्यरत कर्मी चंदन गिरी ने बताया कि सुबह के 9 बजे हमलोग 3 स्टाफ तथा एक सुरक्षाकर्मी जैसे ही मुथूट फाइनेंस की शाखा का दरवाजा खोलना शुरू किया उसी समय 7 से 8 बदमाशों का एक नकाबपोश दल यहां अचानक से हम लोगों को घेर लिया।  यही नहीं उन लोगों ने बंदूक की नोक पर हम लोगों को नीचे बैठा दिया और हम से चाभी मांगने लगे। चंदन ने बताया कि करीब 45 मिनट से अधिक समय तक हम लोग चाभी नहीं होने का बहाना कर कर उन्हें टालते रहे लेकिन बाद में उनलोगों ने हम लोगों के बैग को फाड़ते उसमव रखी चाभी निकाल ली।  इस घटना के बाद इन अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस की शाखा में रखे सभी सोने के जेवरातों को 3 बड़े बैग में भरने के साथ ही साथ करीब 13 लाख रुपए नगदी भी उठा लिए।

सीसीटीवी में कैद हुई है डकैतों के भागने की तस्वीर

मुथूट फाइनेंस की शाखा में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से अपराधियों द्वारा मचाया गया यह तांडव तो तस्वीरों में कैद नही हो पाया, लेकिन बगल की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इन सभी अपराधियों की भागने की गतिविधि कैद हो गई है।  सीसीटीवी कैमरे की इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि  कैसे यह अपराधी बड़े बड़े बैग लेकर हेलमेट पहने हुए बाहर निकल रहे हैं और एक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां से फरार हो रहे हैं ।  घटना की सूचना मिलने के बाद हीरापुर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं । पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान मुथूट फाइनेंस की इस शाखा के कर्मियों से बातचीत करने के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे को भी देखा है।

बॉर्डर पर सघन जांच अभियान

दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना की सुचना पाकर झारखण्ड से सटे बंगाल की सीमा पर स्थित पुलिस थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया ।  बराकर पुलिस द्वारा चिरकुंडा पुल , चोरंगी पुलिस द्वारा  डूबूडीह चेक पोस्ट, कल्याणेश्वरी पुलिस द्वरा मैथन डैम, रूपनारायणपुर पुलिस द्वारा चेकपोस्ट पर गहन वाहन जाँच अभियान चलाया गया  ।  जिसमे आने जाने वाले हर छोटे -बड़े  वाहनों को पुलिसिया जाँच से गुजरनी पड़ा ।  किन्तु हाथ कुछ भी नहीं लगी फलस्वरूप पुलिस पूरा दिन खाक छानती रही|

2013 की घटना का हुआ दुहराव

1 फरवरी 2013 को दिनदहाड़े दुर्गापुर का व्यस्त इलाका वेनाचती बाजार स्थित मुत्थूत गोल्ड लोन फाइनेंस में हुआ था लूट कांड । आरोपी हथियार के बल पर 36 किलो सोना एवम 11 लाख नगद रुपया लेकर फरार हो गए थे। तत्कालीन एडीसीपी सुनील कुमार यादव ने मामले की जांच करते हुए तीन दिनों के भीतर झारखंड के विभिन्न इलको में छापा मारकर 12 आरोपियों को हिरासत में लिया था एवं 4 किलो सोना भी बरामद किया था। वारदात में शामिल सभी आरोपियों को 8 सितंबर 2017 को दुर्गापुर अदालत ने 14 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी ।

स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता

प्राथमिक तौर पर इस पूरी डकैती की घटना में आठ करोड़ के सोने के जवेहरात तथा 13 लाख रुपये नकदी के  गायब होने का अनुमान जताया जा रहा है , हालांकि अभी पूरा आंकलन होना बाकी है। दिनदहाड़े घनी आबादी और रिहायशी इलाके में घटित हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता का भाव देखने को मिल रहा है। साथ ही दिनदहाडे घनी आबादी वाले इस रिहायसी इलाके में घटित हुई इस घटना के बाद पुलिस के क्रियाकलापों पर भी सवालिया निशान खड़े किए जा रहे है ।

यह भी पढ़ें

 

करोड़ों के सोना लूट कांड में छह आरोपियों को 14 वर्ष का सश्रम कारावास

Last updated: दिसम्बर 25th, 2017 by News Desk Monday Morning