Site icon Monday Morning News Network

मूक वधिर को सहयोग चाहिए, बसहानुभूति नहीं-सांसद प्रतिनिधि

चौपारण में वधिर दिवस के अवसर पर पंचायत भवन झापा में आँगनवाड़ी सेविका पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में आँगनवाड़ी सेविका सेविकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में निवास करने वाले मूक और वधिर की सूची बनाया जाए ताकि उन्हें सहयोग किया जा सके, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि मूक वधिर को सहानुभूति नहीं सहयोग कि जरूरत है, यह भी कहा कि कॉविड 19 का थर्ड वेव यानि तीसरा चरण और ब्लैक फंगस का आगमन भारत में होनेवाला है, जिसमें काफी सजगता, सक्रियता, और सावधानी की जरूरत है, और इसके लिए सबके बीच मेे प्रचार प्रसार करने की जरूरत है।

आँगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं की एक बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाय, बाकी सारे कार्यों को सजगता के साथ किया जाए। कार्यक्रम का संचालन सेविका सुनीता देवी ने किया, बैठक में पूर्णिमा देवी, यशोदा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, शारदा कुमारी वर्मा, नईमा खातून, विमला देवी, सरिता देवी सहित सभी आँगनवाड़ी सेविका उपस्थित थीं।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 23rd, 2021 by News Desk Dhanbad