धनबाद । धनबाद के धैया स्थित राजहंस वाइल कारखाना में एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद तथा फूड सेफ्टी अफसर अदिति सिंह ने पहुँचकर वहाँ निर्मित सरसों तेल का सैंपल लिया। टीम पुलिस बल के साथ वाइल करखना पहुँची थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कारखाने के अंदर बनाए जा रहे सरसों तेल जाँच के लिए भेजा गया है।
मौके पर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्य के फूड सेफ्टी कमिश्नर का पत्र प्रत्येक जिला मुख्यालय को भेजा गया है। जिसके तहत जिले के सरसों तेल की कंपनियों से सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजना है। इसके अलावा खुदरा विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध कई और नामी कंपनियों के तेल को भी सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजना है।
Last updated: जून 2nd, 2021 by