Site icon Monday Morning News Network

कोरोना मरीज और मृतकों को दफनाने के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय ने की बैठक, लिया यह निर्णय

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के कालीपत्थर, बथानबाड़ी, अल्लाडीह, शिरीषबेड़िया, बंजेमारी, जेमारी, रज्जाकनगर, बृंदावनी समेत अन्य क्षेत्रों के मुस्लिम समुदाय की आपसी समन्वय से कोरोना पीड़ित एवं कोरोना मृत मरीजों को लेकर सोमवार बृंदावनी स्थित एक बैठक आयोजन कर कोरोना जागरूकता पर चर्चा किया गया ।

आयोजन में बतौर अतिथि पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी कोविड मरीज मिलने पर उनके परिजनों तथा मरीजों के साथ सोतेला व्यवहार नहीं होना चाहिये, इसके लिए समाज में जागरूकता की आवश्यकता है । सभी को एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की आवश्यकता है । इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी आदेश और निर्देशों को गंभीरता से पालन करनी होगी। यदि किसी भी मुस्लिम समुदाय के लोगों की कोरोना के कारण मौत हो जाती है तो कब्रिस्तान में दफ़नाने की प्रक्रिया में कोई भी मतभेद और विरोध नहीं होना चाहिये ।

उपस्थित सभी मुस्लिम प्रतिनिधियों ने ऊपरोक्त मुद्दों पर सहमति जताते हुए प्रशासनिक आदेशों को पालन करने की बात कही । बैठक में अल्लाडीह पंचायत प्रधान सलीम मियां, शेख मिराजुल, मन्नू सिद्दीकी, सउद अंसारी,समसुल अंसारी, कमिरुद्दीन अंसारी, आलम अंसारी, कुर्बान अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: अगस्त 10th, 2020 by Guljar Khan