Site icon Monday Morning News Network

ईद मिलादुन्नबी मौके पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला , मुस्लिम कमिटी ने थानेदार से मिलकर दी जानकारी

लोयाबाद । लोयाबाद में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर रविवार को निकलने वाली जुलूस को मुस्लिम समुदाय ने रद्दकर दिया है। यह निर्णय यहाँ के मुस्लिम कमिटी की बैठक में देर शाम लिया गया है।

बयान में जुलूस रद्द करने की वजह आचार संहिता बताया जा रहा है। जबकि जुलूस निकलने की पूर्वानुमति धनबाद एसडीओ से ले लिया गया था। बैठक के बाद कमिटी लोयाबाद थाना पहुँचे और लिखित रूप से जुलूस नहीं निकालने की घोषणा कर दी है।

मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी के नेतृत्व में कमिटी की हुई बैठक में लिए गए निर्णय में बैठक में सोलह पंचायतों के कमिटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

आचार संहिता को बताया कारण

महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने बताया कि आचार संहिता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है । थाना प्रभारी ने जुलूस नहीं निकालने के निर्णय को सराहा। कहा कि जुलूस निकालने पर कोई रोक नहीं है। भाईचारा और सौहार्द बनाये रखने के लिए कमिटी के द्वारा जो निर्णय लिया गया वह स्वागत योग्य है।

मौके पर पर मो० असलम मंसूरी के अलावा शाहरुख खान गुलाम जिलानी इम्तियाज अहमद नईम मिस्त्री मो० अनवर मुखिया निसार मंसूरी मो० आजाद आसवी मो० शमशाद मो० आजाद मो० कमरे आलम फिरोज अहमद शेख मो० जमाल मो० जमाल मंसूरी मो० सलाहुद्दीन आदि मौजूद थे।

अयोध्या पर हुआ फैसला हो सकता है वजह

मिलादुन्नबी के जुलूस रद्द करने की वजह को आचार संहिता व धारा 144 बताया गया है, लेकिन इसे आयोध्या पर हुए फैसले से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालाँकि प्रशासन की ओर से कहीं भी जुलुस रद्द करने का कोई दबाव नहीं है फिर भी मुस्लिम समुदाय द्वार एहतियात के तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए कई जगहों पर मिलादुन्नबी के जुलूस को रद्द किया जा रहा है।

Last updated: नवम्बर 9th, 2019 by Pappu Ahmad