मुस्लिम कमिटी का चुनाव दिलचस्प तरीके से हुआ
लोयाबाद मंगलवार की देर शाम को 16 पंचायतों पर अधारित मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद का चुनाव दिलचस्प तरीके से हुआ। भारी संख्या में लोग चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पहुँचे थे।
इम्तियाज अहमद ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 46 वोट से हराया
मजार शरीफ के समीप स्थित मदरसा अल जामे अतुल कादरिया अजीजूल उलूम परिसर में प्रसिडेंट पद के लिए दो उम्मीदवार सामने आ गये।कोशिश की गई कि आम राय से एक शख्श को इस पद पर बिठाया जाए।लेकिन दोनों उम्मीदवार इम्तियाज अहमद और अनवर हुसैन उर्फ मुखिया आपस में सहमति नहीं बना सके,नौबत गुप्त मतदान पर आ गयी। इम्तियाज अहमद ने अपने प्रतिद्वंद्वी अनवर हुसैन को 46 मतों से पराजित कर प्रसिडेंट (सदर) के पद पर कब्जा जमा लिया, इम्तियाज अहमद को 63 मत एवं अनवर मुखिया को मात्र 17 मत ही हासिल हुआ। इसके साथ ही इम्तियाज अहमद प्रसिडेंट के पद पर काबिज हो गए।
असलम मंसूरी दूसरी बार निर्विरोध जनरल सेक्रेटरी चुने गए
असलम मंसूरी को लगातार दूसरी पर निर्विरोध जनरल सेक्रेटरी चुन लिया गया। असलम मंसूरी के खिलाफ कोई उम्मीदवार मैदान में नजर नहीं आये।
चुनाव सरपरस्त हाजी निजामुद्दीन अंसारी की देख-रेख में हुआ
चुनाव सरपरस्त हाजी निजामुद्दीन अंसारी की देख-रेख में चुनाव किया गया। कमिटी के सदस्यों द्वारा पूर्व अध्यक्ष स्व जहीर अंसारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं की गई। ज्ञात हो कि जाहिर अंसारी के इंतेक़ाल के बाद सदर का पद खाली था।
कोषाध्यक्ष मो० जमालउद्दीन ने वार्षिक हिसाब व किताब पेश किया
चुनाव से पहले कोषाध्यक्ष मो० जमालउद्दीन ने वार्षिक हिसाब व किताब पेश किये ।चुनाव संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने हजरत सैय्यद अब्दुल अजीज शाह बाबा के मजार शरीफ पर फातिहा पढी ।देश व इलाके तथा कमिटी में अमन व शांति तथा तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई। चुनाव का संचालन मदरसा कमिटी के सचिव मो० खुर्शीद अकरम आबिद हातीम रजा व हाजी शेख अब्दुल रउफ ने किया। मौके पर शाहरुख खान गुलाम जिलानी नईमउद्दीन अयूबी मो० सज्जाद अंसारी मुर्तजा अंसारी मो० आजाद अब्दुल रउफ रियाज अहमद मक़बूल हुसैन मो० मुस्ताक अंसारी पप्पू अहमद जमीर अंसारी मो० मोईनउद्दीन परवेज आलम अली रजा शेख जमाल व मौला बख्श मो० रियाज अंसारी मकसूद अंसारी सहित काफी संख्या मुस्लिम कमिटी व पंचायत कमिटी के सदस्य मौजूद थे।