Site icon Monday Morning News Network

रोटरी क्लब के तत्वावधान में मशरूम की खेती का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षण शिविर में उपस्थ्ति अतिथि

मधुपुर-पसिया स्थित सालोम स्कूल प्रांगण में रोटरी क्लब के तत्वावधान में मशरूम की खेती का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।इस अवसर पर आसनसोल से आए प्रशिक्षक सुभाष शर्मा व पांडे जी ने प्रशिक्षण दिया । मधुपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत की लगभग 2 दर्जन से भी अधिक महिलायेंं प्रशिक्षणार्थी के रूप में मौजूद थी ।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल महिलाएं

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ० अरुण गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने हेतु मशरूम खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ।जिससे ग्रामीण महिलायेंँ खुद खेती करके आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सकें । अगर महिलायेंँ स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनती है तो वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आर्थिक दृष्टिकोण से अपना, समाज का व देश के विकास में भागीदारी निभा सकती हैं ।

शिला पॉन्डराज ने कहा इस प्रशिक्षण शिविर में बनडावरा, महुआ डाबर आदि गाँव की दर्जनों महिलायेंँ प्रशिक्षण ले रही हैं। इन महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है ।मौके पर क्लब के सदस्य प्रसाद चटर्जी सुशील सूरेका, बंटी डालमिया, संजय शर्मा ,राकेश गुटगुटिया, जोसेफ समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Last updated: मई 5th, 2019 by Ram Jha