Site icon Monday Morning News Network

छात्र की हत्या , प्रेम प्रसंग बताई जा रही वजह

रानीगंज। टीडीबी कॉलेज के छात्र 18 वर्षीय संदीप मंडल का हत्या कर रेल लाइन के ऊपर शव को अपराधियों ने फेंका । हत्या की मामला को प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है ।

सूत्रों के अनुसार संदीप रात को करीब 9:00 बजे अपने घर से बाजार की ओर निकला था । देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण परिवार वालों को उसकी चिंता होने लगी एवं मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ ग्रुप बनाकर अलग-अलग जगह पर संदीप की खोजबीन करने लगे, रात करीब 1:00 बजे के पश्चात रानीगंज रेलवे स्टेशन की पटरी में संदीप की लाश उसके मोहल्लों के लोगों ने देखी। रेल जीआरपी अधिकारियों ने संदीप के शव को उसके परिजनों को सौंपा एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया।

मृतक के मोहल्ले वाले लोगों ने बताया कि संदीप काफी खुशमिजाज एवं शांत स्वभाव का था। टीडीबी कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था एवं पॉलिटेक्निक लेकर भी शिक्षा ग्रहण कर रहा था । पढ़ने में वह बचपन से काफी अच्छा था । लॉकडाउन के वक्त कॉलेज बंद होने के कारण घर के बाहर मोबाइल दुकान भी कर रखी थी। संदीप की मृत्यु खबर सुनकर पूरे मोहल्ले वाले लोगों में दुःख का माहौल छा गया। सूत्रों के अनुसार मृतक संदीप का प्रेम महावीर कोलियरी की रहने वाली छात्रा के साथ चल रहा था एवं उस छात्रा के मामा मामी इनके प्रेम के विरोध में थे। महलों वालों ने बताया कि संदीप की किसी ने हत्या करके बख्तार नगर रेल गेट के पास फेंक दिया है ।

संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन में संदीप की लाश फंस कर रानीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 तक पहुँची । मृतक के परिवार में उसके माता पिता एवं उसकी छोटी बहन है पूरे परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है पूरा मोहल्ला माता में डूबा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

Last updated: नवम्बर 19th, 2020 by Raniganj correspondent