Site icon Monday Morning News Network

कनकनी में हुई हत्या मामले काउंटर केश सभी 6 आरोपी भेजे गए जेल ”एक आरोपी फरार,,


लोयाबाद कनकनी चार नंबर चौहान पट्टी में नाली विवाद में 26 वर्षीय युवक की हुई हत्या में पुलिस ने दोनों पक्षों के फर्द बयान पर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। हत्या के आरोपी पक्ष के छः लोगों को गिरफ्तार कर कोरोना की जाँच कराकर जेल भेज दिया गया।

एक आरोपी दीपक चौहान फरार

एक आरोपी दीपक चौहान उर्फ सोनू फरार है।पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।इधर घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस मौके पर कैंप किए हुए है। एएसपी मनोज सवर्गियारी मौके पर पहुँच मामले की जाँच पड़ताल की। पुटकी सीओ शुभ्रा रानी भी थाना पहुँच कर घटना की जानकारी ली।

हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद


पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू को आरोपी के घर में रखा पानी के ड्रम से बरामद कर लिया है। पुलिस ने रत्नेश चौहान के फर्द बयान पर अनुज चौहान,रोहित चौहन,सीताराम चौहान,दीपक चौहान उर्फ सोनू, सरोज चौहान,सावित्री देवी,70 वर्षीय बुजुर्ग बाला जी चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बालाजी आरोपी अनुज चौहान के दादा है। फर्द बयान में कहा गया है कि सभी ने जान मारने की नियत से उन लोगों पर जान लेवा हमला किया।पुलिस इनके खिलाफ हत्या, हत्या करने का प्रयास व मारपीट का मामला दर्ज किया है।रत्नेश ने अपने फर्द बयान में आरोपियों पर आरोप लगाया है कि उक्त लोग नाली की सफाई कर सामने कचड़ा रखने पर जब उसका बड़ा भाई रौशन प्रसाद चौहान ने विरोध किया तो आरोपियों ने तेज धार चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर। उसका भाई छटपटा रहा था तो उसकी आवाज़ सुनकर जब वह और उसकी माँ दौड़ कर बचाने के लिए पहुँचे तो चाकू से उस पर भी हमला कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसका भाई दम तोड़ दिया।

दूसरे पक्ष के रोहित चौहन की शिकायत पर मामला दर्ज

इधर दूसरे पक्ष के रोहित चौहन की शिकायत पर पुलिस ने स्व रौशन प्रसाद चौहान उसका भाई रत्नेश चौहान तथा उसकी माँ रीता देवी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रोहित ने अपने बयान में आरोपियों पर मारपीट घायल कर देने घर में तोड़-फोड़ व तीन बाइक को जला देने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि रविवार को नाली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट व चाकूबाजी की घटना घटी। इस घटना में रौशन प्रसाद चौहान को चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। बाद में उग्र ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया। आरोपी के दोनों आवासों में तोड़-फोड़ किया तथा तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया।

Last updated: मई 3rd, 2021 by Pappu Ahmad