Site icon Monday Morning News Network

बाँकुड़ा में मुझे सांसद का कार्य सीखने में साढ़े चार साल का वक्त लगा – मुनमुन सेन

munmun-sen-barabani

आदिवासी महिलाओं से मिलती हुई आसनसोल तृणमूल प्रत्याशी मुनमुन सेन

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत एक दिन में तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन ने चार सभाओं को संबोधित किया। पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष बी शिवदासन दासू एवं बराबानी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में पहला जनसभा सामडीह लोहाट, दूसरा कल्ल्या पंचायत शियाकुलबेड़िया फुटबाल ग्राउंड तीसरा सालानपुर पंचायत अंतर्गत कालीतल्ला हाई स्कूल ग्राउंड, चौथी सभा अल्लाडीह पंचायत के समीप समाप्त हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए मुनमुन सेन ने कहा बाँकुड़ा में मुझे सांसद का कार्य सीखने में साढ़े चार साल का वक्त लगा । वहाँ के जिलाधिकारी के सहयोग से मैंने वहाँ विकास कार्य किया, हालांकि दीदी ने वहाँ निरंतर विकास कार्य किया था जिसके कारण ही मुझे जीत मिली थी, आज भी वहाँ की जनता मेरे किये गए कार्यों से खुश है।

दीदी ने मुझे यहाँ आप सबों का प्यार पाने भेजा है। यदि मुझे आपका वोट मिला तो मुझे आपका सेवा करने का अवसर मिलेगा। इतने सालों तक आपने सांसद से कुछ पाया नहीं। अच्छे दिन आएंगे सबने सुना, किन्तु आया नहीं । फलस्वरूप केंद्र की नीति से कारखाना उद्योग भी बंद हो गया।

हर व्यक्ति को घर, छत, बिजली, पानी, सड़क, और रोटी चाहिए, मुख्यमंत्री दीदी सभी की दुःख दर्द दौड़ जाती है। इसीलिए दीदी पर भरोसा भरोसा करने की जरूरत है। उन्हीं की हाथ थाम कर बंगाल का विकास किया जा सकता है।

एक छोटी सी पार्टी अपने कार्यों और जनता का भरोसा के कारण ही आज आल इंडिया तृणमूल कॉंग्रेस बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि दीदी द्वारा संचालित कन्याश्री योजना के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। एक महिला मुख्यमंत्री जिन्होंने बंगाल को मुकाम तक पहुँचाया है। आसनसोल लोकसभा से तृणमूल की जीत तय है। क्योंकि जनता में बहुत ताकत है बहुत सी पार्टियाँ लालच देगी किंतु जनता अपना काम जरूर करेगी।

इधर विधायक विधान उपाध्याय ने सांसद बाबुल सुप्रियो पर तंज कसते हुए कहाँ जो एक गोद लिया गाँव को नहीं सजा सका वो पूरा लोकसभा का क्या विकास करेगा । यहाँ की जनता तृणमूल की विकास को चुनने वाली है।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2019 by Guljar Khan