मुनिडीह,24 वर्षीय युवक अंशु शर्मा ने लगाई फांसी,
पुटकी ।मुनीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले वृजनन्दन शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार शर्मा ने रविवार की रात अपने ही घर के पंखे के रॉड में फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया, जानकारी के अनुसार
मृतक घर के बाहर निकलने वाले बरामदे के घर में फांसी से झूलता मिला ।सुबह जब उसके रूम का दरवाजा आवाज लगाने के बाद भी नहीं खुलने पर घरवालों ने बगल के कमरे का रूम में खुलने वाला दरवाजा खोल कर अंदर गए तो अंशु को फांसी पर झूलता देखा वहीँ परिजनों के चीत्कार की आवाज से पूरा मुहल्ला गूंज उठा और देखते ही देखते आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, तत्पश्चात घटना की सूचना मुनीडीह पुलिस को दी गई ।
घटने की सूचना पाते ही मुनीडीह प्रभारी रोशन बाड़ा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे और घटना वाली जगह की मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है, शास्त्रीनगर मुनिडीह एमडब्लूएम/41 नंबर के आवास में रहने वाले मृतक अंशु दो भाइयों में छोटा था । बड़े भाई की मृत्यु चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गई थी।अन्य चार बहनों में तीन शादीशुदा है जबकि छोटी बहन की शादी अभी नहीं हो पाई है ।वहीँ मृतक डीएवी मुनीडीह से बारहवीं पास करने के बाद सिटी कॉलेज, बोकारो में नामांकन कराया था ।जबकि पिता के सेवामुक्ति के बाद पेंशन से ही गुजारा चलता था ।पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहे थे जबकि मां को रविवार की रात ही हॉस्पिटल से छुट्टी करा कर घर लाया गया था । घरवालों के मुताबिक मां को हॉस्पिटल से लाने के बाद सभी लोग अपने अपने कमरे में सोने चले गए जबकि मृतक बगल वाले कमरे में सोने चला गया था और रात को ही अंशु शर्मा ने फांसी लगाई होगी ऐसा घर वालों ने बतलाया, वहीँ मुनिडीह प्रभारी रोशन बाड़ा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैँ वैसे हमलोग के द्वारा अनुसन्धान अभी जारी हैँ
मुनिडीह के रहने वाले अंशु शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

Last updated: अगस्त 8th, 2022 by