लोयाबाद निगम द्वारा लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समक्ष काॅम्पैक्टर स्टेशन बनाने का लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा कड़ा विरोध किया। मंगलवार को कामर्स के सदस्य काम रोकने के लिए पहुँचे। काम चालू नहीं होने के कारण लोग लौट गए। कामर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने कहा कि घनी आबादी के बीच काॅम्पैक्टर स्टेशन बनाने का कड़ा विरोध किया जायेगा। जिस स्थान पर काॅम्पैक्टर बनाया जा रहा उक्त जगह को लोग शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम करते हैं।
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा भी उसे एनओसी नहीं दी गई है। थोड़ी दूर पर नीचे काफी जमीन खाली पड़ी है वहाँ पर निर्माण कराया जाए। किसी कीमत उक्त स्थान पर काॅम्पैक्टर नहीं बनने दिया जाएगा। विरोध करने वालों में रामेश्वर तूरी शिबलू खान अंकी सिंह गौतम रजक अजय पासवान सुजीत चौहान भोलू पासवान सुरज कुमार आदि लोग शामिल थे ।
Last updated: जून 15th, 2021 by