Site icon Monday Morning News Network

अवैध पानी कनेक्शन पर नगर निगम सख्त, लोगों से वैध कराने की अपील

धनबाद। नगर निगम राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए पानी कनेक्शन को बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है. इसे लेकर नगर निगम आयुक्त सतेंद्र कुमार ने निगम कर्मियों को काम करने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस समय निगम में पानी कनेक्शन की संख्या बहुत कम है लेकिन ऐसी भी सूचना मिल रही है कि अवैध तरीके से पानी सप्लाई का कनेक्शन कुछ लोग अपने घरों में उपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोग जो अवैध तरीके से पानी का उपयोग कर रहे हैं वे खुद कार्यालय आकर पानी कनेक्शन को कागजात देकर वैध करा लें। इसके बाद भी अगर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो निगम जाँच अभियान चलाएगी और अवैध पानी कनेक्शन पकड़े जाने पर जुर्माना वसूली करेगी।

खोले जाएँगें शिकायत काउंटर

नगर आयुक्त ने जनता की सुविधा के लिए बुधवार को कार्यालय के विभिन्न विभागों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय में संबंधित विभागों के अलग-अलग काउंटर खोले जाएँगे, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं का संबंधित विभाग से निदान कराने में सुविधा मिल सके।

नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सिंदरी जलापूर्ति योजना फेज वन की कमान नगर निगम खुद संभालेगी। पहले ऑपरेशन एंड और मेंटेनेंस पीएचईडी का ओर चलाया जाता था लेकिन राज्य के नगर विकास विभाग के निर्देश के बाद नगर निगम अपने स्तर से जलापूर्ति योजनाओं का ऑपरेशन और मेंटेनेंस करेगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में वाटर कनेक्शन की संख्या काफी कम है। जिसे बढ़ाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों में वाटर सप्लाई कनेक्शन के लिए निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ऐसे में अवैध तरीके से वाटर सप्लाई कनेक्शन रखने वाले भी सुनिश्चित शुल्क जमाकर अपने कनेक्शन को वैध कर सकते हैं। जाँच के दौरान अवैध वाटर सप्लाई कनेक्शन मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Arun Kumar