धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। इस सैनिटाइजेशन के दौरान सरायढेला के कुसुम बिहार में नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर पूर्व मिस इंडिया रही अनीता मजूमदार ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को बचाने और संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए धनबाद नगर निगम के आयुक्त ने विभिन्न वार्डों में सेंनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया है।
जिससे उन्हें काफी खुशी है कि निगम के इस कार्य से वैश्विक महामारी कोरोना के कहर को कम करने का कार्य शुरू की है। इस सैनिटाइजेशन के तहत रोजाना अलग-अलग वार्डों में सैनिटाइज की प्रक्रिया की जाएगी। जिससे कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
Last updated: मई 12th, 2021 by