धनबाद । नगर निगम के द्वारा मुर्गी गली पुराना बाजार में डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्णाम का कार्य शुरू हुआ,सड़क निर्माण से पूर्व वार्ड नं 32 के पूर्व-पार्षद राकेश राम,युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह एवं पुराना बाज़ार चैंबर के पूर्व-अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान ने विधिवत तरीके से नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। ये सड़क धनबाद नगर निगम के सौजन्य से बनाया जा रहा है 10 लाख 58 हज़ार का टेंडर सहिंन इंटरप्राइजेज को सौंपा गया। आप को बतादे दरी मुहल्ला दयानंद रोड के आस-पास के रहने वाले लोग काफी दिनों से परेशान थे थोड़ी सी बारिस होते ही सड़क पूरा जलमग्न हो जाया करता था।
समाज सेवियों व मुहल्ले के लोगों का प्रयास आज रंग लाया है,इस सड़क की हालत को लेकर नगर निगम को अवगत कराया गया। उसके बाद टेंडर द्वारा पुराना बाजार दयानंद मुहल्ले के सड़क काम आज शुरू हुआ। इस मौके पर पीयूष सिंह, उड़य मालाकार, सोनू गिरी, इमरान अली, रफ़ीक आलम, मो०इसराफिल आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।