Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र की तृणमूल उम्मीदवार बनी मुमताज संघमित्रा चौधरी

सांसद मुमताज संघमित्रा चौधरी को फिर तृणमूल की ओर से दुर्गापुर लोकसभा का उम्मीदवार बनाने की घोषणा कोलकाता से की गई। घोषणा के बाद ही दुर्गापुर सहित विभिन्न इलाकों में तृणमूल समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। तृणमूल की ओर से कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में विश्वनाथ पड़ियाल, प्रभात चटर्जी मुखर्जी के गुटबाजी को देखते हुए फिर से मुमताज संघमित्रा चौधरी को लोकसभा का टिकट दिया है।

प्रभात चटर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में सांसद मुमताज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, हम लोग चौधरी का स्वागत करते हैं और उनको अधिक से अधिक वोट से विजई बनाएंगे। आज से ही हम लोगों का दीवाल लेखन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं अपूर्वा मुखर्जी ने बताया कि मुमताज संघमित्रा चौधरी को फिर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है, हमारे दल की ओर से उन्हें स्वागत करते हैं।

एलॉय स्टील प्लांट के ट्रेड यूनियन नेता अशोक कुंडू ने बताया कि तृणमूल का उम्मीदवार जो भी हो हम लोग उनको स्वागत करते हैं और अधिक से अधिक वोट से जिताएंगे। दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने मुमताज संघमित्रा चौधरी को बधाई दी है। दुर्गापुर सहित विभिन्न इलाकों में चौधरी को फिर से उम्मीदवार बनाने को लेकर चहल पहल शुरू हो गई है। कुछ तृणमूल नेता अपना नाम ना बताते हुये कहा कि उनके जगह किसी और को उम्मीदवार बनाने से अच्छा होता, क्योंकि उनका उम्र हो गया है।

Last updated: मार्च 12th, 2019 by Durgapur Correspondent