Site icon Monday Morning News Network

मुबंई मेल के एसी बोगी का खिड़की का शीशा पत्थर लगने से टूटा , यात्रियों का हंगामा

मधुपुर: रविवार की रात को आसनसोल से मुंबई जा रही मुबंई मेल अराजक तत्वों द्वारा पथराव के किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया हैं । घटना में ट्रेन के एक एसी बोगी का खिड़की का शीशा टूट गया । बोगी में सवार यात्री बाल-बाल बच गए । वहीं सफर के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । ट्रेन जब मधुपुर पहुँची तो यात्रियों ने खिड़की का शीशा मरम्मत को लेकर हंगामा किया । इस बीच स्टेशन से ट्रेन खुल गई । तभी यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया ।

सूचना पर मधुपुर आरपीएफ मौके पर पहुँची तो एसी- ए-वन के यात्रियों का कहना था कि ट्रेन खिड़की में दूसरा शीशा लगाया जाय । तभी आरपीएफ व स्थानीय कैरेज विभाग के रेलकर्मी द्वारा यात्रियों को बताया गया कि खिड़की के शीशे को  मधुपुर में नहीं लगाया जाता। इसका पटना में लगाने की व्यवयस्था है।

आरपीएफ द्वारा समझाने के बाद यात्री शांत हुए । कैरेज विभाग द्वारा फिलहाल मोटे कागज से खिड़की को बंद कर दिया गया । तब जाकर ट्रेन गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई । स्थानीय अधिकारियों के अनुसार तकरीबन 5 मिनट ट्रेन मधुपुर स्टेशन में खड़ी रही ।

इधर आरपीएफ ने बताया कि यह घटना आपराधिक नहीं है । गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण पटरी का पत्थर हवा से उड़ कर खिड़की से टकराया होगा । जामताड़ा  व मधुपुर आरपीएफ मामले की संयुक्त रूप से जाँच कर रही हैं ।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2019 by Ram Jha