Site icon Monday Morning News Network

आहलूवालिया के समर्थन में मुकुल राय ने की रैली , दागे तीखे सवाल

mukul-roy-campaign-for-ss-ahluvaliya-durgapur

जिलाध्यक्ष लखन घुरुई के साथ चुनाव प्रचार करते मुकुल रॉय

दुर्गापुर: शुक्रवार की शाम को भाजपा की ओर से बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के भाजपा प्रार्थी सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के समर्थन में मुकुल राय ने बेनाचिति के सीकन मोड़ से रैली शुरू की । यह रैली गुरुद्वारा रोड होते हुए प्रांतिका बस स्टैंड से गुजरते हुए स्टील मार्केट में जाकर समाप्त हुई । इस रैली में उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घरुई अभिजीत दे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मुकुल राय ने मीडिया के समक्ष बताया कि कोयला का पैसा कहाँ जाता है , पुलिस कितना मदद करती है , जनता सब जानती है । ममता बनर्जी किस तरह पार्टी चला रही हैं लोगों से छुपा नहीं है । पश्चिम बंगाल में सुनामी चल रही है मनुष्य की , इसमें तृणमूल ममता बनर्जी की सरकार छीन्न भीन्न हो जाएगी । 10 सीट पर जो चुनाव हुआ है उसमें तृणमूल एक भी खाता नहीं खोल पाएगी । भाटपारा उपचुनाव को लेकर पूछे जाने पर बताया कि ममता बनर्जी अपने दल से किसको खड़ा करेगी वह हमें नहीं मालूम । हम जानते हैं कि हमारे जो भी प्रार्थी खड़े होंगे विपुल वोट से जीतेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है । गौरतलब है कि भाटपाड़ा उपचुनाव में ममता बनर्जी ने मदन मित्रा को टिकट देकर पूरे प० बंगाल की राजनीति में हलचल ला दी।

Last updated: अप्रैल 26th, 2019 by Durgapur Correspondent