Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में तृणमूल पर बरसे मुकुल : अवैध कोयला और बालू से नहीं चलेगी सरकार

कोयला, बालू का अवैध धंधा के जरिए अधिक दिनों तक सत्ता में नहीं रहा जा सकता है : मुकुल राय

रानीगंज रानीगंज के रेलवे मैदान में बीजेपी की ओर से आयोजित जन जागरण रैली का उद्घाटन वह जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस के दुर्नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोयला, बालू का अवैध धंधा के जरिए अधिक दिनों तक सत्ता में नहीं रहा जा सकता है । अवैध धंधा कर लालू यादव भी बहुत धन कमाए लेकिन वह भी सलाखों के पीछे हैं । आज पश्चिम बंगाल की स्थिति यह है कि यहां के सांसद चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। न जाने कब किन के पास सीबीआई का पत्र आ जाए । आधे से अधिक सांसद और विधायक आज भ्रष्टाचार से लिप्त हैं । उन्होंने कहा ” मां माटी मानुष ” की सरकार के नाम पर जनता को ठग रही है और अपने भतीजा को मालामाल कर रही है । उन्होंने इस अंचल के कोयला माफिया “निरोध मंडल”, “पिंटू नायक” “जयदेव खान” “जयदेव मंडल” जैसों का नाम लेते हुए कहा कि बांकुड़ा बीरभूम एवं पुरुलिया में अभी कोयले का अवैध-धंधा जारी है।

पंचायत का परिणाम मालूम है लेकिन लोक सभा में नहीं बच पाएंगे

उन्होंने इस अंचल के प्रमुख मंत्री मलय घटक एवं तापस बनर्जी तथा मेयर जितेंद्र तिवारी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका इस राजनीतिक पृष्ठभूमि पर अब कुछ भी नहीं चलता । उन्होंने आह्वान किया कि आगामी दिनों होने वाले पंचायत चुनाव में हम लोग मिल जुलकर तृणमूल संत्रास का विरोध करेंगे और परिणाम भी हमें मालूम है लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में इनकी नहीं चलेगी क्योंकि केंद्रीय सेना बल मौजूद रहेंगे ।

कठपुतली हो गयी है पुलिस : दिलीप घोष

कई तृणमूल और माकपा समर्थक भाजपा का झण्डा थाम कर भाजपा में शामिल हुये

राज्य सभापति दिलीप घोष ने स्पष्ट रूप से कहा पुलिस आज कठपुतली हो गई है लेकिन मैं उन्हें आगाह करना चाहता हूं कि पढ़ लिखकर इस क्षेत्र में आए हैं । आने वाला समय में सभी जगह बीजेपी का ही बोलबाला होगा और उस वक्त उन्हें सर छुपाने की जगह भी नहीं मिलेगी । गणतन्त्र की रक्षा के लिए आपको हमारे पैसे पर रखी जाती है । उन्होंने कहा पूरे राज्य में पुलिस भी असुरक्षित है । कहीं थाना जला दी जाती है तो कहीं पुलिस का पैंट खोल लिया जाता है। महिला पुलिस इज्जत बचाने के लिए भागते नजर आती है।

राज्य में महिलाएं नहीं है सुरक्षित: रूपा गांगुली

राज्यसभा के सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री रूपा गांगुली ने कही कि पश्चिम बंगाल में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसका एक नहीं अनेकों प्रमाण है। आज स्थिति यह है कि 3 वर्ष के बच्चों का भी साथ में बलात्कार हो रहा है। दुख की बात तो यह है कि ममता दीदी को यह नजर नहीं आती पूर्व राज्य सभापति राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य की स्थिति काफी दयनीय दौर में है आज बदला नहीं बदलती सरकार के नाम पर आने वाली है । सरकार में बदलाव जरूर आई है । रघु डकैत से कानू दा का बन गया है। एक समय था जब इस राज्य में लोग कामकाज के लिए आते थे , आज लाखों के लोग बेकार हैं जो इस क्षेत्र से निकलकर दूसरे क्षेत्र में कामकाज के लिए जा रहे हैं ।

विकास कार्य में बाधा पहुंचाती है तृणमूल : सांसद बाबुल सुप्रियो

सांसद एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आलम हो गया है। आज हम लोग चाहते हैं कि इस क्षेत्र का विकास हो इसके लिए हम लोग धन की भी व्यवस्था करते हैं लेकिन उसमें भी राजनीतिक प्रक्रिया लगा दी जाती है । स्थिति यह है कि विकास मूलक काम में बाधा के बावजूद भी कई काम को अंजाम तक पहुंचाने में हम सफल हुए हैं।

बाबुल सुप्रियो ने एक बच्ची को थमाया भाजपा का झण्डा

दूसरी ओर आकर्षण का केंद्र बिंदु उस वक्त हो गया जब बाबुल सुप्रियो ने अपने 1 वर्षीय बच्ची को मंच पर लाए और बीजेपी का झंडा थमा दिया कार्यक्रम के अंत में भोजपुरी गायक पवन सिंह ने अपने गीत संगीत के माध्यम से श्रोताओं को मन मुक्त करते रहे

 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन घुरुई ने किया । इस मौके पर सर्वप्रथम इस अंचल के वरिष्ठ बीजेपी नेता ऐसन लांबा, अमरनाथ केसरी , रामजी केसरी भवानी मुखर्जी को भी सम्मानित किया गया एवं सैकड़ों के तादाद में सीपीएम एवं तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर कर्मियों ने बीजेपी का दामन थामा

Last updated: जनवरी 21st, 2018 by Raniganj correspondent