Site icon Monday Morning News Network

मुखिया सह प्रधान रेखा देवी ने बाँटी धोती साड़ी और लूंगी

चौपारण प्रखण्ड के पाण्डेयबारा पंचायत के ग्राम कमलवार में मुखिया सह प्रधान रेखा देवी ने 40 चालीस महिला पुरुष को बाँटी लूंगी साड़ी धोती, मुखिया सह प्रधान ने कहा कि मैं पंचायत में अपना कार्य इसी तरह से करना चाहती जिससे सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों की विकास होगा तभी हम समझेंगें की मेरा पंचायत का विकास हो रहा हैं।

रेखा देवी ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों लाभुकों को लाभ पहुँचा चुकी है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आसपास के सभी गाँव में रेखा देवी ने आवास की राशि लोगों को दिलाने में सहायता की एवं करोना काल के दौरान भी उन्होंने जनता की काफी मदद की है। रेखा देवी ने इस बार अपनी दावेदारी पेश करते हुए कही कि इस बार का मुख्य एजेंडा पेंशनभोगी को पेंशन दिलाना एवं युवाओं को रोजगार की तरफ ले जाना रहेगा, और लड़कियों को निःशुल्क सिलाई मशीन का सेंटर केंद्र खोला जाएगा, उसके साथ ब्यूटीशियन की भी क्लास दी जायेगी।

इस अवसर पर विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, पंचायत समिति अफजल अंसारी विक्की कुमार, शंकर गुप्ता, रामलाल प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति, हैदर अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, मनोज सिंह, बैजू गहलोत, अशोक सिंह, मनोज साव, छोटन साव, मोइम अंसारी, सकुर अंसारी, आमना खातूनसहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 1st, 2021 by Aksar Ansari