Site icon Monday Morning News Network

गोमो में मुहर्रम पूर्व काफी सादगी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया

तोपचांची प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों सहित लोको बाजार, पुरानी बाजार, चमड़ा गोदाम, लालूडीह, टेहरा टांड़, सुकुडीह, गुनगुस्सा आदि गाँव एवं इलाकों में मुहर्रम पर्व काफी सादगी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ।

गोमो मंसूरी मोहल्ला में नवमी की रात कुछ अशरारती तत्व द्वारा चार झंडा निशान को फाड़कर जहाँ तहाँ फेंक देने के कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे। कमिटी के लोगों ने सूझबुझ का परिचय दिखाते हुए अविलंब इसकी सूचना हरिहपुर थाना को दिए। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए स्थिति को काबू में किया। साथ ही उच्च अधिकारियों की इसकी जानकारी दी।

दशवीं की शाम स्थिति का जायजा लेने एसडीपीओ बाघमारा नितिन खण्डेलवाल, डीएसपी साईबर, तोपचांची बीडीओ, सीओ, मजिस्ट्रेट पप्पू कुमार रजक, तोपचांची थाना इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, हरिहपुर थाना प्रभारी अगनु भगत, पीएसआई निर्मल कुमार मंडल, पीएसआई रौशन कुमार, एएसआई दिनेश पांडेय, हवलदार महेन्द्र रामसहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे। स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने इमामबाड़े पर फ़ातिहाखानी किया गया।

मामले पर एसडीपीओ बाघमारा नितिन खण्डेलवाल ने बताया कि कल रात कुछ शरारती तत्व के द्वारा झंडा को क्षतिग्रस्त कर यहाँ के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। स्थानीय लोगों ने सूझ बूझ का परिचय दिया है। अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हरिहरपुर गोमो थाना प्रभारी अगनु भगत ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

मौके पर जीतपुर पंचायत प्रतिनिधि जगरनाथ महतो, मैजुद्दीन गोमो उत्तर मुखिया प्रतिनिधि, हनन अंसारी उप मुखिया, पुटूर मंसूरी सदर, मोहम्मद सगीर, मकसूद आलम, तबरेज आलम, कारू अंसारी, ऐनुल हक़ खलीफा, सोनू सिंगर, बबलू अंसारी, आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा है।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Nazruddin Ansari