झरिया । मोहर्रम पर खेले जाने वाले अखाड़ा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी बिनोद उराँव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। फ्लैग मार्च शुक्रवार की शाम जोड़ापोखर से लेकर, मुख्य बाजार डिगवाडीह, जामाडोबा, फुसबंगला, डुमरी, जीतपुर, बरारी सहित पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया । इस दौरान इंस्पेक्टर बिनोद उराँव ने बाजार में जगह-जगह शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कि सभी लोग सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस कार्यवाई करेगी। इस दौरान एसआई सचिदानंद गुप्ता, राजेश रंजन, एएसआइ नीलकमल लकड़ा, प्रमोद यादव, ज्योति यादव, सबियल खेस आदि थे।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,