Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम में या अली – या हुसैन के नारे की गूंज , इमामबाड़ों में मेला -सा हुजूम, झंडे से पटा क्षेत्र

लोयाबाद –“ कत्ले हुसैन असल में मरगे यजीद है; इस्लाम जिंदा होता है, हर कर्बला के बाद !!”

मुहर्रम का पवित्र त्यौहार पूरे जोश -खरोश के साथ शुरू हो गया । शनिवार को मुहर्रम की सातवीं तारीख है जिसमें पूरे लोयाबाद क्षेत्र में जगह -जगह इमाम बाड़ों पर निशान खड़े किए गए । साथ में पैक लगने वाले ‘कासिदे कर्बला ’ बांधे गए और या अली -या हुसैन का नारा लगाते हुए पूरे क्षेत्र का दौरा लगाने के निकल पड़े ।

शाम होने से पहले ही सभी इमामबाड़ों में मेला -सा हुजूम उमड़ पड़ा । सभी लोग अपने साथ फातिहा कराने के लिए तरह -तरह के पकवान , मिठाइयाँ बनाकर लाए थे और इमाम हुसैन के नाम से उनकी शहादत को याद किए । हजरत हुसैन के नाम से जगह -जगह सबील बाँट रहे है ।

लोयाबाद मुस्लिम कमिटी के द्वारा लोयाबाद मोड़ पर अखाड़ा दलों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही मुस्लिम कमिटी की ओर से ऐलान किया गया कि डीजे साउंड नहीं बजाया जाय , आग लगाकर लुक्काड भांजना , झाड़-झड़ी लेकर दौड़ना आदि पर रोक लगाया गए ।

लोयाबाद नौजवान मिल्लत कमिटी के द्वारा विद्युत साज -सज्जा के साथ ही साउंड का भी प्रबंध किया गया । जहाँ पर नवमी मुहर्रम की रात में पूरे लोयाबाद इलाके से अखाड़ा पहुँचेगा और सभी अखाडे वाले अपने हैरत-अंगेज करतब दिखाएंगे ।

लोयाबाद थाने के प्रभारी संजय चन्द्र उरांव ने कहा कि मुहर्रम का पवित्र त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए हम सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।

लोयाबाद मुस्लिम कमिटी के सेक्रेटरी ( महा सचिव ) असलम मंसूरी, कॉंग्रेस के नेता राजकूमार महतो, वार्ड 8 के पार्षद महावीर पासी ने भी शांति अमन चैन से भाई चारगी के साथ मुहर्रम को मनाए जाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है ।

लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं लोयाबाद संवाददाता संध की ओर से शर्बत एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है। पूरे लोयाबाद 16 पंचायत के 5, 6, 7, 8, 20 नंबर क्षेत्र के साथ ही सेन्द्रा , मदनाडीह, एकड़ा, बांसजोड़ा, गड़ेरिया, निचितपुर, कोकप्लांट, पावर हाऊस, पुटकी श्रीनगर आदि के इमामबाड़ों में बड़े ही उत्साह और आस्था के साथ मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है ।

इस मौके पर लोयाबाद कौमी एकता के नाम से भी जाने जाते है जो हिन्दु मुस्लिम दोनों मिलकर एक दूसरे का साथ भी देते हुए पर्व मनाते है। मुस्लिम कमिटी के सदस्य आदि मौजूद थे ।

Last updated: सितम्बर 7th, 2019 by Pappu Ahmad