Site icon Monday Morning News Network

बिना अस्त्र शस्त्र के भी युवाओ ने दिखाए आकर्षक करतब

लाठियों से अखाड़े में करतब दिखाते युवा

लाठियों से अखाड़े में करतब दिखाते युवा

बराकर में बिना शस्त्र के निकला अखाड़ा

बराकर :- बराकर में हर्षो उल्लास के साथ मोहर्रम के अवसर पर ताजिया और अखाड़ा निकाला गया। लेकिन सरकारी आदेश का पालन करते हुए बिना अस्त्र शस्त्र के निकाले गये अखाड़ा से युवाओ में मायूसी दिखी। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने दशहरा और मुहर्रम अखाड़ा बिना अस्त्र-शस्त्र के निकालने का आदेश पारित किया था।

सभी अखाड़े लाठी के साथ ही खेले गए

शस्त्र नहीं होने के कारण युवाओ में निराशा के बावजूद भी काफी उत्साह के साथ उम्दा खेलो का प्रदर्शन किया गया। जिसका लोगो ने जमकर लुत्फ़ उठाया. बराकर में मोहर्रम के अवसर पर चार अखाड़े निकले जो बिना अश्त्र ओर शस्त्र के थे। जिसको लेकर प्रशासन की पैनी नज़र थी। शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में भव्य तरीके से मोहर्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।

मारवाड़ी युवा मंच के सद्स्यो ने किया अखाड़े का स्वागत

जहाँ एकता की मिसाल के तौर पर बराकर मारवाड़ी युवा मंच के सद्स्यो द्वारा मोहर्रम में शामिल लोगो का स्वागत करते हुये जल पान की व्यावस्था की गयी थी जो एक सराहनीय योगदान रहा और आपसी भाई चारे का पैगाम देता है। जो बिगत कई वर्षों से दोनों समुदाय आपस में मिलकर एक दूसरे के त्योहार में शिरकत करते हुये शांति और मिल्लत का संदेश समाज मे दे रहे है।

चौकस थी पुलिस

इस अवसर पर पूरे बराकर बैगुनिया मोड़ में पुलिस जवान चप्पे चप्पे पर तैनात थी। और हर घटना पर पैनी नजर रखे हुए थी. जहाँ एडीसीप (वेस्ट) अनामित्र दास के नेतृत्व में कुल्टी सर्किल इंस्पेक्टर, बराकर पुलिस के आला अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थीत थे।

बराकर से चार ताजिया निकली

बराकर के चार ताजिया में बराकर सेंट्रल अखाड़ा के सदर खलील खान, मंशुर खान (बंटी), मो. मुस्तफा, कलीम खान, राज अंसारी, मो. मुस्लिम, राजीब खान, कलीम अंसारी तथा जमाली मोहल्ला ताजिया अखाड़ा के गफार, इम्तियाज, पप्पु, मंबड़िया के समीम खान, सोहराब खान, करीम डंगाल ताजिया अखाड़ा के भोला खान मुख्य तौर पर शामिल थे. जिन्होंने स्थानीय पार्षद और समाज के विशिष्ट अथितियों को पगड़ी देकर सम्मानित किया। जिनमे बराकर पुलिस के प्रभारी विजय दलपती, डॉ रामबालक शर्मा, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, लालन सिंह, रामधारी यादव, तोनु मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2017 by News Desk