मुहर्रम पर्व पर अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले मुहर्रम कमिटी को पुरस्कृत करने के लिये थाना प्रभारी संजीव दे ज्यूरी की घोषणा किया ।
जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामदार अधिवक्ता उतपल चटर्जी जितेन चटर्जी देवाशीष चटर्जी और बुद्धिजीवी मंच के सचिव महफूज आलम को शामिल किया गया था ।
पांडेश्वर स्टेशन मोड़ पर बनाये गये ज्यूरी टीम के सदस्यों ने सभी आखड़ा कमेटियों का हैरत अंगेज खेलो को देखा और अपनी राय को लिखकर सील बन्द लिफाफा में थाना प्रभारी को सौंपाने के बाद आखडा कमेटियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by