Site icon Monday Morning News Network

सिनर्जी से व्यवसाईयों की असुविधा दूर करने का हो रहा प्रयास : अलापन

अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित करते पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक शशांक सेठी

शहर के सिटी सेंटर के फेज दो स्थित अर्बन हाट में एमएसएमई विभाग की ओर से सिनर्जी का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम बर्द्धमान, पूर्व बर्द्धमान और बीरभूम जिला के व्यवसाइयों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विभिन्न लोगों ने अनेक समस्या को उठाया. जिसके समाधान पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईएएस, एसीएस, एमएसएमई के अलापन बनर्जी, पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक शशांक सेठी, देवी प्रसाद कर्णम आदि मौजूद थे.

इसके अलावा पूर्व बर्द्धमान और बीरभूम जिला के अधिकारी उपस्थित थे. अलापन बनर्जी ने कहा कि सिनर्जी के माध्यम से लघु,कुटीर व्यवसायियों को अपनी समस्या की जानकारी देने का मौका मिलता है. इसके साथ ही जो काम नहीं हो रहा है उस पर भी चर्चा की जाती है. किस तरह से इसका समाधान निकाला जाए. कहा कि कोई भी समस्या का समाधान अवश्य ही निकलेगा, भले ही समय थोड़ा अधिक लगे, मगर समाधान जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा लघु उद्योग पर जोर दिया जा रहा है.

इस तरह के सम्मेलन से व्यवसायियों की समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि लोगों को उत्साह मिल सके और अपने-अपने इलाके में व्यवसाय सही ढंग से कर सके. इस मौके पर रानीगंज के व्यावसाई आरपी खेतान ने अंडाल एयरपोर्ट से दक्षिण भारत और जयपुर के लिए हवाई जहाज सेवा शुरू करने और रानीगंज में कवि गुरु के कार्यस्थली पर म्यूजियम पार्क बनाने का मांग किया. अलापन बनर्जी ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया.

इसके अलावा दुर्गापुर के चैम्बर ने ट्रेड लाइसेंस, गार्बेज टैक्स की समस्या को उठाया. जिस पर सार्थक पहल का आश्वासन दिया गया. नगर निगम में ऑनलाइन करने की बात कही गई है. जिला शासक ने कहा कि कमिश्नर के साथ बैठकर इसे ठीक कर लिया जाएगा. वहीं आसनसोल नगरनिगम में भी एक महीना के अंदर ऑनलाइन सेवा शुरू हो जाएगी.

Last updated: नवम्बर 15th, 2018 by Durgapur Correspondent