घर के वातावरण का माहौल पूरी तरह से उथल पुथल हो जाएगा और पूरा माहौल ग़मगीन रहेगा
कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुट जायेगा आपका अपना पूरा परिवार,तत्पश्चात घर या बाहर के
कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।
कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई व्हाट्सअप,फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे.अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।वहीँ भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।महीने के अंत तक आपके अपने घर के लोग कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा यह भी जीवन की ही सत्यता को दर्शाता हैँ, जबकि सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इसी बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई अब नहीं है.एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं? क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं? जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने की कोशिश करें क्योंकि आपका जीवन अनमोल हैँ और उसे आप अपने तरीके से जिए इसी में आपका हीत भी हैँ चुकि जीवन हैँ आपकी और इसे कैसे आप जिए ये जिम्मेवारी भी आपकी ही होनी चाहिए जबकि आप इस जीवन की सच्चाई से मुँह नहीं मोड़ सकते हैँ चुकि आपके द्वारा किया गया कोई भी सद्गुण कार्य ही सबों को याद दिलाता रहेगा जो की साशवत सत्य हैँ इसलिए अपनी गरिमा के अनुरूप कार्य करें और सतगरू के भागी बनें और नेक कार्य करते रहे जिससे की आप सबों के दिलों में सदा राज करते रहें,ॐ शांति ॐ,
लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार,
मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क
शाखा प्रबंधक भागवत ग्रुप कारपोरेशन