Site icon Monday Morning News Network

आईएनटीटीयूसी के अथक प्रयास से मृतक श्रमिक के आश्रित को मिली नौकरी

मृतक श्रमिक की पत्नी को नौकरी का प्रमाणपत्र देते आईएनटीटीयूसी नेतागण

गैस लीक में गयी थी जान

दुर्गापुर -20 नवंबर 2017 में दुर्गापुर स्टील प्लांट कोक ओवन प्लांट साइड में गैस लीक होने के दौरान 2 श्रमिक की मौत घटना स्थल पर हुई थी इस घटना में तृंका समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयुसी की ओर से मृतक श्रमिक के आश्रित को नौकरी दिलाने की बात कही गई थी. आज सुबह तृणमूल ट्रेड यूनियन की ओर से मृतक श्रमिक शेख हफिजुल की पत्नी सलमा अख्तर बीवी के हाथो में यूनियन नेता प्रभात चटर्जी ने अस्थाई नौकरी का प्रमाणपत्र सौंप दिया. प्रभात चटर्जी ने कहा कि दुर्गापुर स्टील प्लांट कोकोवेन प्लांट साइड में 20 नवंबर 2017 को गैस लीक होने के दौरान 2 श्रमिक की मौत हुई थी, जिसमें से एक का नाम शेख हाफिजूल और दूसरा समीर चक्रवर्ती है.

आईएनटीटीयुसी का सराहनीय कार्य

शेख हमिजुल आरती ग्राम का वाशिंदा था और समीर चक्रवर्ती गोपाल माठ का. शेख हाफिजूल की पत्नी सलमा अख्तर बीवी को आज स्थाई नौकरी का कागजात उनके हाथ में सौंप दिया गया है. प्रभात चटर्जी ने कहा कि2011 में जब तृणमूल सरकार आई थी. उस समय दुर्गापुर स्टील प्लांट में बैठकर यह नियम को बनाया गया था कि काम के दौरान मारे गए श्रमिकों के आश्रित को नौकरी देनी होगी. जिस पर मैनेजमेंट ने भी सहमती जताई थी. उसके बाद से अभी तक 27 परिवार के लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. सलमा अख्तर बीवी ने ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया और कहा कि ममता बनर्जी के पार्टी के द्वारा ही यह नौकरी संभव हो पाई है. इसमें काफी प्रयास यूनियन की ओर से की गई थी. तभी जाकर यह संभव हुआ है. मौके पर आईएनटीटीयुसी के हिमांशु, शेख राजू, सुखेंन्दु चटर्जी, अमिया मुखर्जी, शेख फिरोज, शेख नाफ़िज़ूल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last updated: जून 20th, 2018 by Durgapur Correspondent