Site icon Monday Morning News Network

दिन-दहाड़े गोलीकांड का आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, लोगो में आक्रोश

थाना का घेराव कर विरोध जताते लोग

दुर्गापुर -शहर के गैरेज मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार की सुबह विष्णु थापा नामक एक व्यक्ति की दिन-दहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपी दीपक साव ने सामने से अंधा-धुन गोलियाँ चलाई थी, जिससे मौके पर ही विष्णु की मौत हो गयी थी. इस दौरान अपराधी मृतक की स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया था. घटना की जाँच में जुटी पुलिस को मंगलवार की सुबह काकसां के मलनदीही जंगल से मृतक के स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस का अंदेशा है कि अपराधी बोलपूर के रास्ते भागने में कामयाब हुआ है. दुर्गापुर पुलिस द्वारा वीरभूम के बोलपूर थाना को अपराधी की तस्वीर भेज दी गई है. ताकि अपराधी को पकड़ने में सहायता मिल सकें.

मोबाइल लोकेशन छान रही पुलिस

दिनदहाड़े सड़क पर मार दी गोली

 

कोकओवन थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधी का मोबाइल फोन का लोकेशन की जानकारी ली जा रही है, इतना ही नहीं पुलिस मृतक के मोबाइल फोन को खागंल रही है. हत्या होने से ठीक पहले अपराधी की किन-किन लोगों से बात हुई थी. पुलिस को फोन डिटेल्स से कुछ जानकारी मिली है, पुलिस उन नंबरो के आधर पर जाँच कर रही है. उन्होंने बताया कि काकसां पुलिस ने मृतक की स्कूटी मलनदीही जंगल में होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि यह हत्या रंगदारी नहीं देने को लेकर किया गया या फिर कोई और वजह है इसकी भी जाँच हो रही है.

आक्रोशित लोगों ने किया थाना घेराव

आरोपी दीपक साव

उल्लेखनीय है कि इस घटना को लेकर पूरे दिन ही इलाके में हलचल बना रहा और शाम होते ही विष्णु थापा के परिजन तथा स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर कोकओवन थाना का घेराव कर विरोध जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की. इलाके के लोगों ने देर रात तक थाने को घेरकर कर विरोध जताते रहे थे.

विधायक विश्वनाथ पड़ियाल के हस्तक्षेप से शांत हुयी भीड़

मृतक विष्णु थापा

घटनास्थल पर इलाके के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने पहुँचकर लोगों को समझाया और वहाँ से हटाया. इस घटना को लेकर आज सुबह भी सीपीएम की ओर से महकमा शासक के पास ज्ञापन देते हुए कहा गया कि पुलिस इस घटना में अभी तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इस तरह के अपराधी को छोड़ रखा था. जिसके नाम पर विभिन्न थानों में आपराधिक मामले हैं. मृतक विष्णु थापा ने रंगदारी के तहत तीस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए आरोपी दीपक साव के नाम पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. फिर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. अगर सही तरीके से करवाई कि जाती तो विष्णु थापा की मौत नहीं होती और हत्यारा इस तरह दिनदहाड़े गोली नहीं मारता. कहीं हत्यारा के साथ पुलिस का संपर्क तो नहीं. महकमा शासक ने पुलिस से बात कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है और कहां की जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last updated: मई 8th, 2018 by Durgapur Correspondent