Site icon Monday Morning News Network

निःशुल्क फाइलेरिया जांच के लिए रात में लिए जाएँगे रक्त नमूने

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एएनएम तथा सेविका सैया के साथ क्षेत्र में रात्रि रक्त संग्रह कार्यक्रम की जानकारी लालगढ़ कुमार टोली बेरवा तथा सलैया में घर-घर जाकर प्रदान किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी फाइलेरिया संबंधित से जानकारी प्राप्त करते हुए लाभान्वित हो सके. ज्ञातव्य हो कि वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत फाइलेरिया प्रसरण दर की जाँच के लिए मधुपुर के चयनित क्षेत्रों में रात्रि में रक्त नमूना  संग्रह करना है. फाइलेरिया के जांच के लिए रक्त के नमूने रात में ही लिए जाते हैं जब मरीज सो रहा होता है।

विदित हो कि फाइलेरिया रोगी  कार्यों का सही आकलन एमएफ रेट से किया जाता जा सकता है. जिसके लिए एम एफ सर्वे किया जाना मुख्य कार्य है. मधुपुर क्षेत्र के लालगढ़ कुमार टोली बेरवा तथा भगवानपुर में रात्रि रक्त पट संग्रह अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के स्वास्थ्य टीम द्वारा निर्धारित तिथि वार रात्रि के 8:30 से 12:00 के बीच किया जाना है जिसमें एमटीएस एल टी एन एम एम पी डब्लू सेविका सैया तथा बीटीटी रहेंगे.

Last updated: अप्रैल 10th, 2019 by Ram Jha