चौपारण प्रखंड के अंतर्गत पंचायत चोरदाहा के ग्राम दनुवा में आज सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने ट्रांसफर्मर का उद्घाटन किया। बताते चले कि दो माह पूर्व यहां का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे पूरा गांव अंधेरे में था, दनुवा के लोगो ने माननीय सांसद जयंत सिन्हा को आवेदन दिया था। जिसमे अनुशंसा से और जिला सांसद प्रतिनिधि विद्युत विभाग हजारीबाग सुरेश प्रसाद सिन्हा के सहयोग से ग्राम दनुवा को ट्रांसफर्मर उपलब्ध कराया जाय। जिसका आज उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने किया, उद्घाटन के मौके पर चौपारण भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद सेराज, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार यादव, स्थानीय मुखिया अर्चना हेमरोम, दैहर पंचायत सांसद प्रतिनिधि बाढ़ो साव, मो० साबिर वार्ड सदस्यगण सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Last updated: सितम्बर 18th, 2022 by