प्रखंड के डेबो पंचायत के ग्राम चक में सांसद जयंत सिन्हा के विकास मद से बन रहे श्मशान सेड का निरीक्षण प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा एवं चौपारण पूर्वी सांसद प्रतिनिधि चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा ग्रामीणों के मांग पर दो लाख लागत से बन रहे सेड की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सेड निर्माण के लिए लाभुक समिति का चयन किया गया है। अध्यक्ष राजकुमार यादव और सचिव रामलखन यादव के द्वारा कार्य जा रहा है। उन्होंने विभागीय कनीय अभियंता मुकेश कुमार से टेलीफोनिक बात कर कहा कि काम प्रकालन के अनुसार कराए। श्मशान सेड बनाने से ग्रामीणों को अग्नि संस्कार करने में गांव वालो को सुविधा होगी। जांच के क्रम में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, रामलखन यादव उपस्थित थे।
Last updated: सितम्बर 3rd, 2022 by