Site icon Monday Morning News Network

सौगात ले सीधाबाड़ी पहुँचे बाबुल सुप्रियो कहा सीधाबाड़ी आदर्श ग्राम के में 1 करोड़ 5 लाख खर्च किया

अपने गोद लिए हुये आदर्श ग्राम सिद्धाबाड़ी सपरिवार पहुंचे सांसद व मंत्री बाबुल सुप्रियो

60 कुम्हार को आधुनिक प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र और इलेक्ट्रिक पोटेरी व्हील ,सीधाबाड़ी आदर्श ग्राम के विकास के लिए 1 करोड़ 5 लाख खर्च-बाबुल सुप्रियो

सालानपुर । “जिन्होंने मुझे चुनाव में वोट दिया और जीत दिलाई में उनका सांसद हूँ,और जो मुझे अभी हराने के लिए कड़ी धुप में परिश्रम करेंगें में उनका भी सांसद हूँ । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है, सबका साथ सबका विकास । “-उक्त बातें केन्द्रीय उद्दोग मंत्री सह आसनसोल लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने रविवार को आदर्श ग्राम सीधाबाड़ी के सामुदायिक भवन में कही ।

उन्होंने कहा सीधाबाड़ी आदर्श ग्राम के विकास के लिए अब तक 1 करोड़ 5 लाख खर्च किया जा चुका है और पुनः 60 लाभुकों को 12 लाख 50 हजार की लागत से 60 इलेक्ट्रिक पोटेरी व्हील (कुम्हार चाक) दिया जा रहा है । साथ ही 3 ब्लंजर मशीन, 3 पगमिल भी दिया गया है ।

उन्होंने कहा खादी और ग्रामोद्योग आयोग की सहायता से लोकसभा क्षेत्र के कुल्टी, रामचन्द्रपुर,साँकतोड़िया, सालानपुर समेत अन्य क्षेत्रों के कुम्हार कार्य से जुड़े 60 लोगों को 10 दिन की आधुनिक प्रशिक्षण के बाद आयोग द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया । सरकार की सकारात्मक पहल डिजिटल इंडिया की आलोक में यह पहल गरीब परिवारों के लिए जीविकापार्जन में अति सहायक होगी ।

प्रशिक्षणप्राप्त युवाओं एवं सामग्री के साथ सांसद बाबुल सुप्रियो (फोटो – कौशिक मुखर्जी)

मौके पर उपस्थित खादी और ग्रामोउद्दोग आयोग के राज्य निदेशक एस पी गुप्ता ने कहा माननीय मंत्री जी के पहल पर पश्चिम बंगाल में पहली बार कुम्हार कार्य का आधुनिक प्रशिक्षण दिया गया है । उन्होंने बताया की मिट्टी से बने बर्तन और कलाकृति का भी प्रशिक्षण दिया गया है । आयोग द्वारा समय-समय पर प्रदर्शनी लगायी जाती है । जिनमें से इस सभी लोगों को हुनर दिखाने का मौका मिलेगा और हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा, उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन तथा कलाकृति से ही देश को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है । 60 लोगों की प्रशिक्षण में लगभग 1 लाख की राशि खर्च की गयी है ।

सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी ने कहा कि आदर्श गाँव सीधाबाड़ी में मंत्री जी की सहयोग से 90%लोगों का जनधन अकाउंट, जबकि 80%से भी अधिक लोगों को उज्ज्वला योजना से चूल्हा और गैस दिया जा चुका है, उन्होंने कहा ग्रामीणों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए भी 3 दिन कैम्प किया जा चुका है । मौके पर अरिजीत रॉय,असीत रूज, तीर्थ सेन, विशाल माजी, जयदेव बनर्जी, लक्खिकांत माजी, प्रसेनजीत दास समेत अन्य उपस्थित थे ।

“होय तो अमाके कारो मोने नई, आमी जे छिलम एई ग्रामे ते”-बाबुल सुप्रियो ने गाये गीत

सालानपुर । केन्द्रीय मं सह आसनसोल बाबुल सुप्रियो रविवार को आदर्श गाँव सीधाबाड़ी अपने पत्नी रचना शर्मा सुप्रियो और नन्ही बेटी नेना सुप्रियो के साथ पहुँचे थे, पहुँचे भीड़ ने बाबुल से गाना सुनने की फरमाईस की जिसपर उन्होंने ग्रामीणों के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए… होय तो अमाके कारो मोने नई, आमी जे छिलम एई ग्रामे ते की सुनाया और उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी इस गाँव से प्यार करती है, में जब भी सीधा बाड़ी जाने की बात करता हूँ वे भी तैयार हो जाती है ।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by Guljar Khan